Rojgar Samachar :बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश में होगी 30000 ‘सूर्य मित्र’ की भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश में होगी 30000 'सूर्य मित्र' की भर्ती, Good news for unemployed youth, 30000 'Surya Mitra' will be recruited in the state

Rojgar Samachar :बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश में  होगी 30000 ‘सूर्य मित्र’ की भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

PFRDA Chairman Vacancy 2025 Apply Online। Photo Credit: IBC 24 File

Modified Date: August 11, 2024 / 03:04 pm IST
Published Date: August 11, 2024 2:20 pm IST

लखनऊ:  Rojgar Samachar उत्तर प्रदेश सरकार ने हर घर की छत पर सौर पैनल लगाने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए 30,000 युवाओं को ‘सूर्य मित्र’ के रूप में प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है। राज्य में पिछले साल फरवरी में ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ की शुरुआत की गई। इस योजना का लक्ष्य देशभर में एक करोड़ सौर छतें स्थापित करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 25 लाख से अधिक सौर छतें स्थापित की हैं। उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उत्तर प्रदेश के हर घर में सौर पैनल लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सौर ऊर्जा क्षेत्र में कुशल श्रमिकों की जरूरत होगी।

Read More : Raksha Bandhan 2024 Special Train: रक्षाबंधन पर रेलवे की सौगात, शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग, यहां देखें लिस्ट

Rojgar Samachar अधिकारी ने कहा कि इसके लिए राज्य एजेंसी ने जिला केंद्रों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में 30,000 ‘सूर्य मित्रों’ को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा, ‘इस कुशल जनशक्ति को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन ने एक योजना की रूपरेखा तैयार की है। उत्तर प्रदेश में 3,000 से अधिक युवाओं ने सौर परियोजनाओं के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है। यह प्रशिक्षण राज्य के हर घर में सौर पैनल लगाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को तेजी से हासिल करने के लिए एक ठोस प्रयास है।’ तीन महीने के ‘सूर्य मित्र’ कार्यक्रम में 600 घंटे का व्यापक प्रशिक्षण शामिल है, जिसमें कक्षा निर्देश, व्यावहारिक प्रयोगशाला कार्य, सौर फोटोवोल्टिक प्रौद्योगिकी संयंत्रों का अनुभव, नौकरी पर प्रशिक्षण और सॉफ्ट कौशल एवं उद्यमिता विकास शामिल है।

 ⁠

Read More : Kolkata Lady doctor death Latest Update: महिला डॉक्टर की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा, आरोपी के मोबाइल में मिला असली सबूत

कार्यक्रम के लिए अर्हता प्राप्त करने के वास्ते उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उनके पास इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर या शीट मेटल वर्कर के रूप में आईटीआई प्रमाणन होना चाहिए। प्रशिक्षण पूरा करने पर उन्हें रोजगार हासिल करने में सहायता प्रदान की जाती है। यूपीनेडा के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 18 लाख से अधिक घरों की छत पर सौर पैनल लगाने के लिए पंजीकरण पूरा हो चुका है और लगभग दो लाख अतिरिक्त घरों के लिए आवेदन जमा किए गए हैं। सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ‘नेट बिलिंग/नेट मीटरिंग’ प्रणाली शुरू की है। इसके अलावा, यूपीएनईडीए ने पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख घरों की छत पर सौर पैनल स्थापित करने के लिए टाटा समूह के साथ साझेदारी की है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।