शहीदों की याद में जगमगाया गोरखनाथ मंदिर

शहीदों की याद में जगमगाया गोरखनाथ मंदिर

शहीदों की याद में जगमगाया गोरखनाथ मंदिर
Modified Date: November 13, 2023 / 11:41 pm IST
Published Date: November 13, 2023 11:41 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 13 नवंबर (भाषा) गोरखनाथ मंदिर सोमवार को शहीदों की याद में जगमगा उठा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के भीम सरोवर क्षेत्र में दीपक जलाया।

मुख्यमंत्री ने बाद में गोरखनाथ मंदिर परिसर में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शाम को ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही कार्यक्रम का उद्घाटन किया 11 हजार मिट्टी के दीयों की चमक से वातावरण दीप्तिमान हो गया।

 ⁠

उन्होंने भीम सरोवर के पास दीप जलाये और मुक्ताकाशी मंच पर सजे शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किये।

इस कार्यक्रम का आयोजन भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से किया गया था। कार्यक्रम के दौरान पूरे मंदिर परिसर को मिट्टी के दीयों से रोशन किया गया।

मंदिर परिसर के भीतर मुक्ताकाशी मंच पर देशभक्ति गीतों और नृत्यों की प्रस्तुति वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केन्द्रित इन प्रस्तुतियों को दर्शकों की उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली।

भाषा सलीम सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में