Bulldozer Action on Ravi Kishan? सांसद रवि किशन के मकान पर चलेगा बुल्डोजर? नाले के ऊपर बना लिया मकान, सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- …कोई समझौता नहीं…
Bulldozer Action on Ravi Kishan? सांसद रवि किशन के मकान पर चलेगा बुल्डोजर? नाले के ऊपर बना लिया मकान, सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- सब पकड़ लेती है मशीन
Bulldozer Action on Ravi Kishan? सांसद रवि किशन के मकान पर चलेगा बुल्डोजर? नाले के ऊपर बना लिया मकान / Image Source: file
- रवि किशन ने नाले पर बनाया मकान
- क्या बुल्डोजर की जद में आएंगे भाजपा सांसद भी?
- CM बोले- समझौता नहीं होगा
गोरखपुर: Bulldozer Action on Ravi Kishan? उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को देशभर में बुल्डोजर वाली सरकार के नाम से जाना जाता है। योगी सरकार ने अब तक कई गुंडे-माफियाओं और अवैध निर्माण करने वालों पर बुल्डोजर कार्रवाई करते हुए उनका घर जमींदोज कर दिया। वहीं, इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरे मंच से खुलासा करते हुए बताया कि भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले के ऊपर मकान बना लिया है। हमने पहले ही बोला था कि जल निकासी के रास्ते पर निर्माण न हो, नहीं तो परेशानी होगी। नाले के ऊपर कहां-कहां घर बना है ये सब मशीन पकड़ लेती है। सीएम योगी ने ये बात गोरखपुर के एक कार्यक्रम के दौरान कही।
Bulldozer Action on Ravi Kishan? हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये बातें रवि किशन की टांग खींचते हुए कही, लेकिन ये सवाल उठता है कि क्या योगी सरकार सांसद रवि किशन के अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलवाएगी? या बुल्डोजर बाबा की कार्रवाई सिर्फ गुंडे, बदमाशों पर होती है, सांसदों और भाजपा नेताओं पर नहीं?
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों में नागरिकों के सकारात्मक रुख और सहयोग की सराहना करने के साथ कहा है कि विकास में लगने वाला पैसा जनता जनार्दन के टैक्स का है। इस पैसे का सही इस्तेमाल सुनिश्चित होना चाहिए। विकास कार्यों में क्वालिटी (गुणवत्ता) से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। विकास के लिए जनता के पैसे का सही उपयोग हो, यह हम सबका लक्ष्य होना चाहिए। सीएम योगी ने लोगों को याद दिलाया कि पहले गोरखपुर को लेकर क्या चर्चा होती थी। कहा कि पहले गोरखपुर की चर्चा, मच्छर, माफिया, गंदगी, अव्यवस्था और अराजकता को लेकर होती थी। बुनियादी सुविधाओं के अभाव से त्रस्त पूरा शहर जाम में फंसा रहता था। एक बारिश में शहर जलमग्न हो जाता था। आज इन सबसे निजात मिल चुकी है। अब एक नए भारत के लिए नए उत्तर प्रदेश में गोरखपुर भी एक नया गोरखपुर बनकर दिखा है। उन्होंने कहा कि जब एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा खड़ी होती है, तब विकास में आगे बढ़ने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुरवासियों ने विकास के कार्यों में हमेशा सकारात्मक योगदान दिया है। सड़क चैड़ीकरण में अपने घर-दुकान की चिंता न कर, गोरखपुरवासियों ने गोरखपुर के पहचान के लिए हर संभव सहयोग किया है। इसी का परिणाम है कि आज गोरखपुर की सड़कें चौड़ी हो गई हैं। गोरखपुर के ड्रेनेज सिस्टम विकसित हो गए हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली और विकास के प्रति संवेदनशील सोच से सभी जनप्रतिनिधियों को सीख लेनी चाहिए। उनकी कार्यशैली सबके लिए प्रेरक है। कहा कि प्रदेश में विकास की बहार लाने के लिए यूपी और गोरखपुर सहित सभी जिले हमेशा सीएम योगी के प्रति कृतज्ञ रहेंगे। सांसद ने मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गोरखपुर के विकास का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि आज गोरखपुर एक नजीर पेश कर रहा है।

Facebook



