Lady Caught with Boyfriend in OYO: हाईवे पर बिना कपड़ों के भागने लगा युवक / Image Source: Viral Video
हापुड़: Lady Caught with Boyfriend in OYO शादी के बाद एक्सट्रा मैरिटल अफेयर आज के समय में आम बात हो गई है। आए दिन एक्सट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर हत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही है। एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का एक मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ से सामने आया है, जहां शादीशुदा महिला को उसके परिजनों ने आशिक के साथ OYO रूम में संदिग्ध हालत में पकड़ा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Lady Caught with Boyfriend in OYO मिली जानकारी के अनुसार शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ रोमांस करने OYO रूम पहुंची थी। लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को लगी वो होटल पहुंच गए। OYO रूम में पहुंचने के बाद जैसे ही परिजनों ने दरवाजा खटखटाया महिला नग्न अवस्था में थी और लोगों को देखकर वह भागकर बाथरूम में जाकी छिप गई। वहीं, महिला का पुरुष मित्र न्यूड अवस्था में ही नीला अंडरवियर लिए होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर हाईवे पर भागने लगा। महिला के बॉयफ्रेंड का न्यूड होकर भागते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं, महिला के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ कि तो उसने बताया कि युवक जबर्दस्ती उसके साथ संबंध बना रहा था। महिला की बात अगर मान भी लें तो सवाल ये है कि आखिर महिला ओयो रूम तक पहुंची कैसे? और क्या करने आई थी ओयो में?