UPPSC Recruitment: चार गुना बढ़ गए सरकारी नौकरी के मौके! UPPSC ने पदों की संख्या में किया बंपर बढ़ोत्तरी

UPPSC Recruitment: इससे पहले, पीसीएस-2024 में भी शुरुआती 220 पदों को बढ़ाकर 947 कर दिया गया था। इस बार भी, 200 पदों को बढ़ाकर 920 किया जाना प्रतियोगी छात्रों के लिए अवसरों का मौका बढ़ाने वाली साबित होगी।

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 05:49 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 06:12 PM IST

UPPSC Recruitment, image source: file image

HIGHLIGHTS
  • जल्द जारी होंगे प्रारंभिक परीक्षा परिणाम
  • 2026 में रोजगार के बंपर अवसर
  • 200 पदों को बढ़ाकर 920 किया

प्रयागराज: UPPSC Recruitment, पीसीएस-2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) भर्ती में पदों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि करने जा रहा है। प्रारंभिक विज्ञापन में जहां केवल 200 पद प्रस्तावित थे, वहीं अब इसे बढ़ाकर 920 पद किया जाएगा, जो कि साढ़े चार गुना से अधिक की बढ़ोत्तरी है।

आपको बता दें कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब UPPSC ने पीसीएस भर्ती में भारी पद वृद्धि की है। इससे पहले, पीसीएस-2024 में भी शुरुआती 220 पदों को बढ़ाकर 947 कर दिया गया था। इस बार भी, 200 पदों को बढ़ाकर 920 किया जाना प्रतियोगी छात्रों के लिए अवसरों का मौका बढ़ाने वाली साबित होगी। यह वृद्धि स्पष्ट संकेत देती है कि राज्य सरकार ने प्रशासनिक तंत्र में खाली पदों को तेजी से भरने का फैसला लिया गया है।

जल्द जारी होंगे प्रारंभिक परीक्षा परिणाम

UPPSC Recruitment, पीसीएस-2025 की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के लिए 6.26 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन लगभग 2.66 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए। आयोग अब परीक्षा परिणाम को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है और अनुमान है कि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम इस सप्ताह कभी भी जारी किया जा सकता है।

2026 में रोजगार के बंपर अवसर

UPPSC Recruitment, पदों की संख्या में हुई इस वृद्धि से चयन की संभावनाएं काफी मजबूत हुई हैं। इसके साथ ही, पीसीएस-2024 की मुख्य परीक्षा का परिणाम भी दो महीने में जारी होने की उम्मीद है। PCS-2025 की मुख्य परीक्षा भी 2026 में होगी। इस प्रकार, वर्ष 2026 में दो बड़ी पीसीएस भर्तियों के अंतिम परिणाम जारी होंगे, जिससे प्रतियोगी छात्रों को सरकारी सेवा में रोजगार के बंपर अवसर उपलब्ध होंगे।

इन्हे भी पढ़ें:

UPPSC PCS-2025 में कुल कितने पद होंगे?

PCS-2025 में प्रारंभिक रूप से 200 पद प्रस्तावित थे, जिन्हें बढ़ाकर अब लगभग 920 पद किया जा रहा है। यह साढ़े चार गुना से अधिक की बढ़ोतरी है।

क्या पिछले वर्ष (PCS-2024) में भी पदों की संख्या बढ़ाई गई थी?

हाँ, PCS-2024 में भी प्रारंभिक 220 पद को बढ़ाकर 947 पद कर दिया गया था। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब पदों में बड़ी वृद्धि की गयी है।

PCS-2025 की प्रीलिम्स परीक्षा कब हुई थी और कितने अभ्यर्थी शामिल हुए?

PCS-2025 की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित हुई थी। 6.26 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन केवल लगभग 2.66 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।