Ind Vs Sa ODI Match Raipur: रायपुर पहुंची टीम इंडिया, चार्टर्ड प्लेन से एक साथ आए खिलाड़ी, कल शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में करेंगे प्रैक्ट्रिस
रायपुर पहुंची टीम इंडिया, चार्टर्ड प्लेन से एक साथ आए खिलाड़ी, Team India reached Raipur, players arrived together by chartered plane
Team India reached Raipur. Image Source- IBC24
- भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें रायपुर पहुंचीं, 3 दिसंबर को होगा वनडे मुकाबला।
- भारतीय टीम ने रांची वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
- स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए फ्री पानी और फिक्स रेट लिस्ट की व्यवस्था की गई है।
रायपुरः Team India reached Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका की टीम रायपुर पहुंच गई है। दोनों टीमें आज शाम 4.30 बजे रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर पहुंची। खिलाड़ियों ने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया। भारत ने रांची वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य स्टार खिलाड़ी कल स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे।
दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी
भारतीय टीम (संभावित) : केएल राहुल(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रितुराज, वॉशिंगटन सुंदर, रविन्द्र जड़ेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा। ध्रुव जुरेल, नीतिश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा(बेंच)।
दक्षिण अफ्रीका टीम(संभावित) : ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, प्रनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर और ओटनिल बार्टमैन। टेंबा भवुमा, हेरमन, केशव महाराज, लुंगी(बेंच)।
स्थानीय खिलाड़ियों के साथ करेंगे प्रैक्टिस
Team India reached Raipur दोनों टीमों के लिए 30 स्थानीय खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। प्रैक्टिस के दौरान इन खिलाड़ियों को रोहित-विराट के सामने गेंद डालने का मौका मिलेगा। खिलाड़ियों की डिमांड के अनुसार स्थानीय खिलाड़ी को नेट्स पर भेजा जाएगा।
स्टेडियम में पानी फ्री, खाने-पीने के रेट तय
दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम में 22 बड़े वाटर फिल्टर लगाए गए हैं। पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही हर वेंडर को रेट-लिस्ट डिस्प्ले करना होगा, ताकि ओवर चार्जिंग न हो। स्टेडियम में कई जगह रेट-चार्ट चस्पा किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- Pensioners New Rules: पेंशनर्स के लिए आया सरकार का ताजा निर्देश, जो मिस किया, उसे हो सकता है बड़ा नुकसान!
- 1 December New Rules: 1 दिसंबर से बदल गए कई बड़े फाइनेंशियल नियम! जानिए इस महीने किन डेडलाइन्स को मिस करना पड़ सकता है भारी
- World AIDS Day 2025: क्यों याद रखा जाता है 1 दिसंबर? वर्ल्ड एड्स डे का इतिहास और इस साल की थीम, जो पूरी दुनिया को कर रही है हैरान!

Facebook



