Groom returns Rs 11 lakh he received as dowry

दूल्हे ने दहेज के 11 लाख रुपये लौटाए, मात्र एक रुपया लेकर सेना के रिटायर जवान की बेटी से रचाई शादी

Groom returns Rs 11 lakh he received as dowry: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दूल्हे ने लड़की के माता-पिता से दहेज में मिले 11 लाख रुपये और गहने लौटा दिये और शगुन के तौर पर एक रुपया स्वीकार किया।

Edited By :   Modified Date:  December 3, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : December 3, 2022/7:39 pm IST

Groom returns Rs 11 lakh he received as dowry: मुजफ्फरनगर, 3 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दूल्हे ने लड़की के माता-पिता से दहेज में मिले 11 लाख रुपये और गहने लौटा दिये और शगुन के तौर पर एक रुपया स्वीकार किया।

स्थानीय ग्रामीण अमरपाल के अनुसार, दूल्हे सौरभ चौहान ने शुक्रवार को लड़की के माता-पिता को 11 लाख रुपये नकद और गहने सहित दहेज लौटा दिया और शादी समारोह के दौरान केवल एक रुपया शगुन के तौर स्वीकार किया।

उन्होंने बताया कि दूल्हा सौरभ चौहान लेखपाल है, जबकि दुल्हन प्रिंस जिले के लखन गांव के सेना के सेवानिवृत्त जवान की बेटी है। शुक्रवार शाम बारात मुजफ्फरनगर से लखन गांव गई थी।

Groom returns Rs 11 lakh he received as dowry: चौहान के कदम की समाज के विभिन्न वर्गों ने प्रशंसा की है।

गांव के अमरपाल ने कहा कि दूल्हे ने जो कदम उठाया है वह दूसरों के लिए मिसाल है।

किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा कदम है, जिसकी तारीफ की जानी चाहिए ।

read more: छत्तीसगढ़ की बेटी को महाराष्ट्र ले जाकर की हत्या, इस वजह से हत्यारे ने रची थी साजिश

read more: सेनेगल के खिलाफ इंग्लैंड के लिये खिलाड़ियों की एकजुटता ही होगा जीत का मंत्र

 

 
Flowers