ज्ञानवापी मस्जिद परिसर सर्वे रिपोर्ट पक्षकारों को देने पर 24 जनवरी को फैसले की उम्मीद

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर सर्वे रिपोर्ट पक्षकारों को देने पर 24 जनवरी को फैसले की उम्मीद

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर सर्वे रिपोर्ट पक्षकारों को देने पर 24 जनवरी को फैसले की उम्मीद
Modified Date: January 6, 2024 / 03:35 pm IST
Published Date: January 6, 2024 3:35 pm IST

वाराणसी(उप्र), छह जनवरी (भाषा) वाराणसी की एक अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर पर एएसआई की सीलबंद रिपोर्ट सार्वजनिक करने और पक्षकारों को प्रतियां उपलब्ध कराने के बारे में निर्णय लेने के लिए शनिवार को 24 जनवरी की तारीख तय की।

इस आशय का आदेश शनिवार को जिला जज ए.के. विश्वेश की अदालत में दिया गया।

हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के साथ-साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के वकील भी अदालत में मौजूद थे।

 ⁠

अदालत ने कहा कि सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला आने से पहले सर्वेक्षण रिपोर्ट की प्रतियां सार्वजनिक करना उचित नहीं होगा ।

फास्ट ट्रैक कोर्ट इस मामले पर 19 जनवरी को सुनवाई करेगा।

भाषा सं संजय जफर धीरज

धीरज


लेखक के बारे में