Jawed Habib Fraud Case: हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर 7 करोड़ की ठगी का आरोप… 20 एफआईआर दर्ज, लुकआउट नोटिस जारी
सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब, जो अब तक स्टाइलिंग की दुनिया में मशहूर थे, अब एक बहु-करोड़ के घोटाले में घिरते नजर आ रहे हैं। उन पर और उनके परिवार पर फर्जी निवेश योजना के ज़रिए करोड़ों की ठगी का आरोप है, जिससे लोगों का भरोसा हिल गया है।
Image Source: IBC24
- जावेद हबीब पर ₹7 करोड़ की ठगी का आरोप।
- मामला करोड़ों की धोखाधड़ी से जुड़ा है।
- जावेद हबीब ठगी केस में फंसे, 20 एफआईआर दर्ज।
- 150 से अधिक पीड़ित, ₹7 करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप।
Jawed Habib Fraud Case: उत्तर प्रदेश के संभल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां देश के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके परिवार पर 150 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। जावेद हबीब और उनके बेटे और तीन अन्य लोगों के खिलाफ अब तक पूरी 20 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। मामले में 150 से अधिक पीड़ित सामने आए हैं जिन्होंने लगभग 7 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है।
शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि ये धोखाधड़ी एक बड़े वित्तीय घोटाले का हिस्सा हो सकती है। इस मामले में जावेद हबीब के परिवार के सदस्यों का भी शामिल होना बताया जा रहा है। जाँच एजेंसियों को जावेद हबीब की पत्नी के खिलाफ भी कई सुराग मिले हैं। बताया जा रहा है कि हबीब की पत्नी ‘एफएलसी’ (FLC) नाम की एक फर्जी कंपनी की फाउंडर हैं, जिसके माध्यम से देशभर में निवेशकों को गुमराह कर करोड़ों रुपये का निवेश कराया गया है।
कार्यक्रम के जरिए जाल में फंसाए गए लोग
जानकारी के अनुसार, साल 2023 में संभल में एक बड़े स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें जावेद हबीब को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। इस कार्यक्रम का आयोजन बड़े प्रचार-प्रसार के साथ किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और लाखों रुपये का इन्वेस्टमेंट कर डाला।
ब्रांड वैल्यू का फायदा उठाकर विश्वास में लिया
पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें बताया गया था कि इन्वेस्टमेंट के बदले उन्हें हर महीने रिटर्न मिलेगा और साथ ही जावेद हबीब ब्रांड से जुड़ने का मौका भी मिलेगा। लोगों को हबीब की लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू का फायदा उठाकर विश्वास में लिया गया। लेकिन कुछ महीनों बाद ही रिटर्न मिलना बंद हो गया और संपर्क करने पर भी कुछ नहीं हो पाया।
दिल्ली-मुंबई में छापेमारी की तैयारी
Jawed Habib Fraud Case: ठगी का मामला सामने आते ही पुलिस और जांच एजेंसियों ने जावेद हबीब और उनके बेटे और बाकि के सहयोगियों की तलाश चालू कर दी। सूत्रों की मानें तो दिल्ली और मुंबई स्थित उनके ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी की जा रही है। वहीं, विदेश भागने की आशंका के चलते जावेद हबीब के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।
ब्रांड को लगा झटका
ये मामला सामने आने के बाद जावेद हबीब ब्रांड की साख को भी गहरा झटका लगा है। एक समय पर देशभर में फैले उनके सैलून नेटवर्क और हेयर स्टाइलिंग की दुनिया में उनका नाम बड़ी पहचान हुआ करता था। लेकिन अब ये मामला उनके करियर के लिए गंभीर संकट बनता जा रहा है।
आगे की जांच जारी
इस वक्त पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुटी है। पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की गहराई से पड़ताल भी जारी है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और सभी का पैसा वापस दिलाने के लिए पुख़्ता कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



