Pamela Anderson New Look: पेरिस फैशन वीक में पामेला एंडरसन का ग्लैमरस अवतार, नए और यूनिक लुक से खींचा ध्यान… तस्वीरें वायरल

पेरिस फैशन वीक के वैलेंटिनो शो में सुपरमॉडल पामेला एंडरसन ने अपने नए स्ट्रॉबेरी ब्लॉन्ड बॉब कट और ग्लिटरिंग आउटफिट के साथ सबकी निगाहें अपनी ओर खींच लीं। फैशन इंडस्ट्री ने उनके आत्मविश्वासी अंदाज और स्टाइल ट्रांजिशन की खुलकर तारीफ की।

Pamela Anderson New Look: पेरिस फैशन वीक में पामेला एंडरसन का ग्लैमरस अवतार, नए और यूनिक लुक से खींचा ध्यान… तस्वीरें वायरल

Image Source: Instagram/ Pamela Anderson

Modified Date: October 6, 2025 / 11:11 am IST
Published Date: October 6, 2025 11:11 am IST
HIGHLIGHTS
  • पामेला एंडरसन ने पे अपने नए बॉब हेयरकट और कॉपर हेयर शेड से सबको चौंकाया।
  • ब्लैक वैलेंटिनो ड्रेस, क्लियर टाइट्स और पिंक हील्स में उनका ग्लैमरस लुक मीडिया में छाया।
  • लाना डेल रे और मेघन फेही जैसे सितारे भी इस हाई-प्रोफाइल इवेंट के फ्रंट रो में दिखे।

Pamela Anderson New Look: कनाडाई-अमेरिकन सुपरमॉडल और एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने पेरिस फैशन वीक के दौरान वैलेंटिनो शो में एक बिल्कुल नए इम्प्रेसिव लुक के साथ सबका ध्यान खींचा। रविवार को हुए इस इवेंट में 58 वर्षीय पामेला ने अपने बालों को शॉर्ट स्ट्रॉबेरी ब्लॉन्ड बॉब कट में कटवाया था, जिसमें करटेन बैंग्स भी शामिल थे।

ब्लैक आउटफिट में नजर आईं बेहद खूबसूरत

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पामेला ने ब्लैक बोट-नेक मिडी ड्रेस पहनी जिसमें ग्लिटर वाला कॉलर और स्लीव्स थे। इस ग्लैमरस आउटफिट को उन्होंने प्रिंटेड क्लियर टाइट्स और ब्राइट पिंक सैटिन हील्स के साथ स्टाइल किया था। इसके साथ उन्होंने ज्वेल्ड ब्रेसलेट्स भी पहने थे जो उनके लुक में एक एलिगेंट टच जोड़ रहे थे जिसके कारण उनको देखने वाले देखते ही रह गए। पिछले हफ्ते पामेला ने अपने आइकोनिक प्लैटिनम ब्लॉन्ड हेयर से हटकर कॉपर शेड में बाल कलर किये थे जिसे फैशन इंडस्ट्री से काफी तारीफें मिलीं। उनके इस नए ट्रांसफॉर्मेशन को फैंस के साथ-साथ डिज़ाइनर्स ने भी बहुत सराहा।

Image Source: Stephane Cardinale / Corbis via Getty Images

 ⁠

फ्रंट रो में सितारों की चमक

इस हाई-प्रोफाइल इवेंट में सिंगर लाना डेल रे भी शामिल हुईं जो ग्रे शिफॉन गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं वाईट लोटस की एक्ट्रेस मेघन फेही ने रेड कट-आउट ड्रेस के लुक से सबको चौंका दिया। इनके अलावा कोलमैन डोमिंगो, एम्मा चेम्बरलेन, अमेलिया ग्रे और यासमिन फिनी भी वह इवेंट में शामिल थे।

नई फिल्म से पहले पामेला के बदलते अंदाज

Pamela Anderson New Look: पामेला एंडरसन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘Love Is Not the Answer’ की तैयारियों में जुटी हैं जिसमें वो स्टीव कूगन के साथ नजर आने वाली है। फिल्म से पहले उनके हेयरस्टाइल में आए लगातार बदलाव भी काफी चर्चा में हैं कभी 1980 के दशक का रेट्रो लुक तो कभी फराह फॉसेट जैसी वेव्स।

क्या लियाम नीसन संग रोमांस सिर्फ प्रमोशन था?

इस साल की शुरुआत में पामेला और 73 वर्षीय वेटरन एक्टर लियाम नीसन के अफेयर की खबरें भी सुर्खियों में थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच का रिश्ता असली था ना की फिल्म The Naked Gun के प्रमोशन के लिए किया गया कोई स्टंट।

READ MORE: Flipkart Big Festive Dhamaka: फेस्टिव ऑफर्स फिर लौटे! Flipkart की नई सेल में स्मार्टफोन और iPhone पर जबरदस्त छूट

Vivo V60e launch Date: Vivo का सबसे धांसू फोन! 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।