Gift of Blue Drum: लव-मैरिज कर रहे कपल को मिला गिफ्ट में नीला ड्रम.. जयमाला के दौरान स्टेज पर लेकर पहुंचे दोस्त, देखें Video
इस मजेदार पल का वीडियो वहां मौजूद बारातियों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
Gift of Blue Drum in Wedding Viral Video || Image- Sachin Gupta x
- दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन को शादी में नीला ड्रम गिफ्ट किया।
- गिफ्ट देख स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों की हंसी छूट गई।
- नीला ड्रम गिफ्ट का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा शेयर।
Gift of Blue Drum in Wedding Viral Video: हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान दोस्तों की ओर से दिया गया नीला ड्रम गिफ्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। यह घटना नगर के दादा गार्डन में आयोजित एक विवाह समारोह के दौरान हुई, जहां जयमाला स्टेज पर दोस्तों ने यह अनोखा तोहफा दूल्हा-दुल्हन को दिया।
जानकारी के मुताबिक, मंगरौल गांव निवासी शैलेन्द्र राजपूत और रिहुंटा गांव निवासी सीमा राजपूत की लव मैरिज हुई, जिसे परिजनों की सहमति के बाद बुधवार को धूमधाम से संपन्न कराया गया। शादी समारोह कस्बे के दादा गार्डन में आयोजित हुआ था।
Gift of Blue Drum in Wedding Viral Video: जयमाला कार्यक्रम के बाद, स्टेज पर जैसे ही दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन को नीला ड्रम भेंट किया, वहां मौजूद लोग हंसी रोक नहीं पाए। यह अनोखा गिफ्ट देख दूल्हा-दुल्हन भी हैरान रह गए और मुस्कुराने लगे।
इस मजेदार पल का वीडियो वहां मौजूद बारातियों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
उत्तर प्रदेश के जिला हमीरपुर में शादी के दौरान दोस्तों ने दूल्हा–दुल्हन को “नीला ड्रम” गिफ्ट किया !! pic.twitter.com/QrevkBe34p
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 19, 2025

Facebook



