Hamirpur News: स्कूल में ऑनलाइन कक्षा के दौरान चला अश्लील वीडियो, मामले में शुरू हुई जांच

Play obscene videos during online classes: सरकारी स्कूल की ऑनलाइन कक्षा के दौरान अश्लील वीडियो चलाये जाने को लेकर जांच शुरू

Hamirpur News: स्कूल में ऑनलाइन कक्षा के दौरान चला अश्लील वीडियो, मामले में शुरू हुई जांच

Hamirpur News, image source: PTI

Modified Date: September 12, 2025 / 11:48 pm IST
Published Date: September 12, 2025 10:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कक्षा में एक छात्र ने चला दी अश्लील क्लिप 
  • स्कूल की अनुशासन समिति ने मामले की जांच की
  • आरोपियों का पता लगाने के लिए साइबर प्रकोष्ठ की मदद

हमीरपुर: Hamirpur News , ऑनलाइन कक्षा के दौरान कथित तौर पर चलाए गए एक अश्लील वीडियो से यहां एक सरकारी स्कूल में हड़कंप मच गया, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद प्रशासन ने पिछले सप्ताह स्कूलों को बंद रखने और कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का आदेश दिया था। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना चार सितंबर को सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ककरियार में उस समय हुई जब राजनीति विज्ञान की ऑनलाइन कक्षा चल रही थी।

कक्षा में एक छात्र ने चला दी अश्लील क्लिप

उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न लगभग 11.15 बजे एक छात्र ने कथित तौर पर एक अश्लील क्लिप चला दी, जिससे कक्षा में मौजूद अन्य लोग हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि कक्षा के दौरान मौजूद एक छात्र की मां ने प्रधानाचार्य से शिकायत की, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 ⁠

Hamirpur News, शिकायतकर्ता ने बाद में आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य को मामला बताए जाने के बाद स्कूल में उसकी बेटी को परेशान किया गया। मामले के बारे में पूछे जाने पर शिक्षक ने मामले को आगे न बढ़ाने को कहा, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। उन्होंने मांग की कि जो भी इस कृत्य के लिए जिम्मेदार है उसे दंडित किया जाना चाहिए।

स्कूल की अनुशासन समिति ने मामले की जांच की

प्रधानाचार्य अंजलि शर्मा ने बताया कि स्कूल की अनुशासन समिति ने मामले की जांच की, लेकिन दोषी की पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि इसके बाद मामला शिक्षा विभाग को भेज दिया गया और विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

आरोपियों का पता लगाने के लिए साइबर प्रकोष्ठ की मदद

शिक्षा उपनिदेशक मोहित चौहान ने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के लिए साइबर प्रकोष्ठ की मदद ली गई है। पुलिस ने भी शिकायत मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि साइबर प्रकोष्ठ मामले की जांच कर रहा है।

read more: Nepal first woman Prime Minister: सुशीला कार्की बनी नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ 

read more: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हमारी तैयारियों की पड़ताल; भविष्य की युद्ध आवश्यकताओं के अनुरूप ढलना होगा: रक्षा सचिव


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com