Boyfriend Suicide Case: तेरा डॉगी या मेरा?.. मालिकाना विवाद के बाद IT इंजीनयर ने फांसी लगाकर दी जान, गर्लफ्रेंड के साथ ठहरा था होटल में..
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि उमेश और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच झगड़ा एक पालतू कुत्ते को लेकर हुआ था। परिजनों का कहना है कि कुत्ता दोनों ने मिलकर खरीदा था, जबकि प्रेमिका का दावा है कि उसने कुत्ता अपने पैसों से लिया था।
IT engineer commits suicide in Noida || Image- IBC24 News File
- नोएडा होटल में IT इंजीनियर ने प्रेमिका से झगड़े के बाद की आत्महत्या।
- मृतक उमेश शादीशुदा था, पत्नी से तलाक का मामला चल रहा था।
- कुत्ते की मालिकी को लेकर हुआ विवाद, मामले की जांच जारी।
IT engineer commits suicide in Noida: नोएडा: नोएडा के सेक्टर-27 स्थित एक होटल में 38 वर्षीय IT इंजीनियर उमेश ने आत्महत्या कर ली। वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल वेमसन में ठहरे हुए थे। जानकारी के मुताबिक, रात में दोनों ने साथ में खाना खाया, लेकिन इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि इसी विवाद के बाद उमेश ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शादीशुदा था युवक, पत्नी से चल रहा था विवाद
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक उमेश पहले से शादीशुदा था और उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। दोनों के बीच तलाक का केस भी अदालत में विचाराधीन है।
कुत्ते को लेकर हुआ था झगड़ा
IT engineer commits suicide in Noida : शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि उमेश और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच झगड़ा एक पालतू कुत्ते को लेकर हुआ था। परिजनों का कहना है कि कुत्ता दोनों ने मिलकर खरीदा था, जबकि प्रेमिका का दावा है कि उसने कुत्ता अपने पैसों से लिया था। इसी बात पर कहासुनी हुई और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उमेश ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
UP के नोएडा मे सेक्टर 27 स्थित वेमसन होटल मे गर्लफ्रेंड संग रुके 38 वर्ष के युवक IT इंजीनियर उमेश ने फांसी लगा जान दें दी।रात मे दोनों ने साथ मे खाना खाया था। रात मे विवाद हुआ और युवक ने बड़ा कदम उठा लिया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।जांच से यह भी पता चला है कि… pic.twitter.com/2WzDNpAIMS
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 11, 2025

Facebook



