Congress on Tahawwur Rana: ‘मुंबई हमले में तहव्वुर राणा की बड़ी भूमिका नहीं, सिर्फ संदिग्ध’.. कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का बयान सुन फूट पड़ेगा आपका भी गुस्सा

कांग्रेस नेता के बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। बीजेपी और कई दक्षिणपंथी नेताओं ने उदित राज के बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस पर आतंकवाद के खिलाफ नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया है।

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 07:54 AM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 07:55 AM IST

Role of terrorist Tahawwur Rana in 26/11 attack || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस नेता उदित राज ने तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण को "एक खेल" बताया।
  • उदित राज ने कहा, राणा की भूमिका 26/11 हमलों में सीमित थी।
  • बीजेपी ने कांग्रेस पर आतंकवाद के खिलाफ नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया।

Role of terrorist Tahawwur Rana in 26/11 attack: नई दिल्ली: 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाए जाने पर कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को “एक खेल” करार दिया और कहा कि राणा की भूमिका हमलों में सीमित थी।

Read More: Saurabh murder case: सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान छह सप्ताह की गर्भवती, अल्ट्रासाउंड में हुई पुष्टि 

Udit Raj on terrorist Tahawwur Rana Hasan

उदित राज ने कहा कि यूपीए सरकार ने 2011 में अमेरिका को जांच से जुड़ी फाइल सौंपी थी, जिसमें डेविड हेडली को मुख्य आरोपी बताया गया था। उनके मुताबिक, तहव्वुर राणा भले ही साजिश में शामिल रहा हो, लेकिन उसका योगदान उतना बड़ा नहीं था जितना दर्शाया जा रहा है।

Role of terrorist Tahawwur Rana in 26/11 attack: बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उदित राज ने कहा कि राणा को लाने में 11 साल लग गए, जबकि सरकार दाऊद इब्राहिम को लाने का वादा भी पूरा नहीं कर पाई। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2014 के बाद से इस मामले में मोदी सरकार की कोई खास भूमिका नहीं रही।

भारत को किया प्रत्यर्पित

गौरतलब है कि तहव्वुर राणा, जो पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, लंबे समय से अमेरिका की जेल में बंद था। हाल ही में अमेरिकी अदालत ने उसके प्रत्यर्पण को लेकर दायर याचिका खारिज कर दी, जिससे उसे भारत लाने का रास्ता साफ हो गया।

Role of terrorist Tahawwur Rana in 26/11 attack: एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के अधिकारी उसे विशेष विमान से भारत लाए और कोर्ट में पेश कर 18 दिन की रिमांड पर लिया गया। तहव्वुर राणा पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर के तौर पर सेवा दी थी और डेविड हेडली को भारत भेजने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। राणा के मेडिकल फॉर्म का उपयोग कर हेडली भारत आया था।

Read Also: Florida Plane Crash Live Video: भयंकर विमान हादसे का Live Video आया सामने.. 3 की दर्दनाक मौत, टेकऑफ के बाद हाइवे के पास गिरा

खिंचेगी सियासी तलवार

कांग्रेस नेता के बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। बीजेपी और कई दक्षिणपंथी नेताओं ने उदित राज के बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस पर आतंकवाद के खिलाफ नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया है।