Delhi Seema Singh Murder Case full Story in Hindi || Image- True Story File
Delhi Seema Singh Murder Case full Story in Hindi: नई दिल्ली: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की तरह ही दिल्ली में एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एक नामी प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए चौंकाने वाला तरीका अपनाया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर अनिल सिंह (47) ने अपनी पत्नी सीमा सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को प्लास्टिक की बोरी में पैक किया और सीमेंट व रेत का मिश्रण डालकर उसे जमाया। इसके बाद शव को एक नाले में फेंक दिया गया। महिला के शव की शिनाख्त उसकी नाक में पहनी नोज पिन के आधार पर की गई।
Delhi Seema Singh Murder Case full Story in Hindi: हत्या के बाद अनिल ने पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की और कहा कि उसकी पत्नी वृंदावन गई हुई है। हालांकि, पुलिस की पूछताछ और सबूतों की कड़ियाँ जुड़ने पर मामला सामने आ गया। जांच में अनिल का एक साथी शिवशंकर भी शामिल पाया गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सीमा सिंह और अनिल की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी। उनके दो बेटे हैं एक 17 साल का और दूसरा 6 साल का। कुछ समय से दोनों पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे। अनिल अपनी मां के साथ गुरुग्राम स्थित फार्महाउस में रहता था, जबकि सीमा दिल्ली के द्वारका स्थित एक कोठी में अपने बेटे के साथ रहती थी।
Delhi Seema Singh Murder Case full Story in Hindi: सीमा के मायके वालों का कहना है कि द्वारका की कोठी की चाबी सिर्फ दो लोगों सीमा और अनिल के पास थी, जिससे हत्या में पति की संलिप्तता की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट हुआ कि सीमा की मौत गला दबाकर की गई थी।
फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हत्या की वजह जानने की कोशिश जारी है।
दिल्ली के नामी प्रॉपर्टी डीलर अनिल सिंह ने अपनी 47 साल की पत्नि सीमा सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों अलग अलग रहते थे। हत्या के बाद लाश को प्लास्टिक की बोरी मे पैक करके सीमेंट व रेत का मिश्रण डालकर जमाया। फिर लाश को नाले मे फेंक दिया। नोज पिन से क़ातिल की शिनाख्त हुई। अब… pic.twitter.com/lqN6sZy0YL
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 11, 2025