BJP MLC son viral video: “मैं तुमसे ज़्यादा पढ़ा-लिखा हूँ”, ट्रैफ़िक पुलिस अधिकारी ने BJP एमएलसी के बेटे को बीच सड़क लगाई फटकार
traffic police officer on BJP MLC son: "मैं तुमसे ज़्यादा पढ़ा-लिखा हूँ। तुम सरकारी ताकत का दुरुपयोग कर रहे हो," कहा जा रहा है कि यूपी के ट्रैफ़िक पुलिस अधिकारी ने भाजपा एमएलसी के बेटे को फटकार लगाई है।
traffic police officer on BJP MLC son, image source ; Piyush Rai x
- भाजपा एमएलसी के बेटे को फटकार
- यूपी के हाथरस का एक वीडियो जमकर वायरल
- बीजेपी नेता के बेटे और ट्रैफ़िक पुलिस अधिकारी के बीच बहस
हाथरस: traffic police officer on BJP MLC son, यूपी के हाथरस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसवाला यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “मैं तुमसे ज़्यादा पढ़ा-लिखा हूँ। तुम सरकारी ताकत का दुरुपयोग कर रहे हो,” कहा जा रहा है कि यूपी के ट्रैफ़िक पुलिस अधिकारी ने भाजपा एमएलसी के बेटे को फटकार लगाई है।
BJP MLC son viral video, दरअसल, एक वीडियो में एक व्यस्त सड़क पर खड़ी कार के शीशे पर भाजपा का झंडा और “विधायक” लिखा हुआ था और उसमें बैठे एक व्यक्ति और ट्रैफ़िक पुलिस अधिकारी के बीच बहस हो गई। बातचीत के दौरान एक जगह ट्रैफ़िक पुलिस अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है: “मैं तुमसे ज़्यादा पढ़ा-लिखा हूँ। तुम सरकारी ताकत का दुरुपयोग कर रहे हो और एक पुलिसकर्मी को परेशान कर रहे हो।”
“I am more educated than you. You are misusing government power,” UP traffic cop schools BJP MLC’s son
In UP’s Hathras, argument ensued between a traffic cop and a person sitting in car, with BJP flag and “Vidhayak” on the windshield over car parked on a busy road. At one point… pic.twitter.com/wKgo3ec5Ao
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) August 12, 2025
READ MORE: फतेहपुर मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है और कानून अपना काम करेगा : सुरेश कुमार खन्ना
READ MORE: जुआ खेलने के आरोप में भाजपा पदाधिकारी समेत सात लोग गिरफ्तार

Facebook



