UP Road Accident

UP Road Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत

UP Road Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 05:19 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 5:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कौशांबी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेलर और बाइक की टक्कर।
  • हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

कौशांबी। UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को ट्रेलर की टक्‍कर लगने से बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।  सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि हादसा सैनी थानाक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मां वैष्णो ढाबा के पास हुआ।

Read More: UP Transfer News : एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए कई जिलों के अपर और डिप्टी कलेक्टर, जानें किसे-कहां मिली नई पदस्थापना

उन्होंने बताया कि, प्रयागराज में रहकर कपड़ों की फेरी लगाने वाले मोहब्बत सिंह (48) अपने बेटे लव कुश (18) और संबंधी पिंटू (23) के साथ बाइक से कानपुर जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि बाइक मोहब्बत सिंह का बेटा लव कुश चला रहा था और ढाबे के पास मोटरसाइकिल की ट्रेलर से टक्कर हो गई।

Read More: Storm In Noida: धूल भरी आंधी ने मचाई तबाही, तूफान में ताश के पत्तों की तरह उड़ी दुकान, खौफनाक वीडियो आया सामने

UP Road Accident: दुर्घटना में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए कौशांबी स्थित जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।