हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में आग लगने से 23 झुग्गियां जलकर राख

हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में आग लगने से 23 झुग्गियां जलकर राख

हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में आग लगने से 23 झुग्गियां जलकर राख
Modified Date: February 10, 2025 / 08:27 pm IST
Published Date: February 10, 2025 8:27 pm IST

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 10 फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में रविवार देर शाम लगी भीषण आग में कई झुग्गियों के जलकर राख हो जाने से 23 परिवार बेघर हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसमें किसी की जान नहीं गई।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आग से कुल 10 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

 ⁠

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ज्वलनशील सूखी घास और तिरपाल के कारण आग फैल गई और 23 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया।

उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राकेश शर्मा और तहसीलदार रोहित कंवर मौके पर पहुंचे और प्रभावित लोगों को पर्याप्त राहत का आश्वासन दिया।

भाषा Intern दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में