हिमाचल प्रदेश: पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दलित व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद सुलझा

हिमाचल प्रदेश: पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दलित व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद सुलझा

हिमाचल प्रदेश: पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दलित व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद सुलझा
Modified Date: July 30, 2025 / 09:22 pm IST
Published Date: July 30, 2025 9:22 pm IST

हमीरपुर, 30 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के बरसर क्षेत्र के दो गांवों के निवासियों के बीच एक दलित व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

यह विवाद मंगलवार को कदसाई पंचायत के भेवड़ सहेली श्मशान घाट पर हुआ, जब भेवड़ सहेली और ननावां के ग्रामीण अंतिम संस्कार को लेकर आपस में भिड़ गए।

विवाद तब शुरू हुआ जब ननावां गाँव के अनुसूचित जाति समुदाय के लिए निर्धारित श्मशान घाट बारिश और तेज़ बहाव वाले नाले के कारण अनुपयोगी हो गया।

 ⁠

इसके परिणामस्वरूप, मृतक के परिवार ने पास के भेवड़ सहेली श्मशान घाट का रुख किया, जिसका स्थानीय निवासियों ने विरोध किया और दोनों समूहों के बीच तीखी बहस हुई।

बाद में, तनाव बढ़ने पर पुलिस और स्थानीय अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई और उनके हस्तक्षेप से मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझ गया, जिससे अंतिम संस्कार हो सका।

उपमंडल मजिस्ट्रेट राजेंद्र गौतम ने अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि इसका स्थायी समाधान निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वह सरकारी जमीन की पहचान करे और ननावां गांव के लिए जल्द से जल्द एक अलग श्मशान घाट बनाए।’’

भाषा

सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में