बिजनौर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी की मौत

बिजनौर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी की मौत

बिजनौर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी की मौत
Modified Date: November 15, 2025 / 08:26 pm IST
Published Date: November 15, 2025 8:26 pm IST

बिजनौर (उप्र), 15 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को हुई इस सड़क दुर्घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई।

चांदपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात चांदपुर–नूरपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार दंपति सतेन्द्र (35) और सुदेश (32) को ट्रैक्टर-ट्राली ने पीछे से टक्कर मार दी।

 ⁠

सतेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुदेश की शनिवार दोपहर उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में