‘तुम बच्चा पैदा नहीं कर सकती’, शादी की पहली ही रात ​पति दिखाया तेवर, पत्नी को दिया तीन तलाक

Triple Talaq: 'तुम बच्चा पैदा नहीं कर सकती', शादी की पहली ही रात ​पति दिखाया तेवर, पत्नी को दिया तीन तलाक!

‘तुम बच्चा पैदा नहीं कर सकती’, शादी की पहली ही रात ​पति दिखाया तेवर, पत्नी को दिया तीन तलाक

Triple Talaq

Modified Date: May 28, 2024 / 09:49 pm IST
Published Date: May 28, 2024 9:49 pm IST

बरेली: Triple Talaq उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी की पहली रात पति ने अपनी पत्नी से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। परिवार वालों के समझाने के बाद भी वो नहीं माना और पत्नी को किन्नर बताते हुए उसे तीन तलाक भी दे दिया। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी​ शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच कराई। जिसमें उसके किन्नर होने के कोई लक्षण नहीं पाए गए।

Read More: Indore News: डीएवीवी में ABVP का प्रदर्शन जारी, कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी बिल्डिंग पर लगाया ताला… 

Triple Talaq मिली जानकारी के अनुसार, घटना बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के बिहारमान नगला का है। दरअसल, यहां एक 23 व​र्षीय महिला की शादी 19 मई 2024 को भोजीपुरा क्षेत्र के सैदपुर चुन्नीलाल गांव के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी। शादी धूमधाम से हुई और दुल्हन अपने ससुराल चले गई। लेकिन शादी के अलगे रात ही पति ने अपनी पत्नी को किन्नर बताते हुए रिश्ता तोड़ दिया और कहा कि ये बच्चे पैदा नहीं कर सकती। जब पत्नी ने सवाल-जवाब किया तो पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

 ⁠

Read More: UP Crime : पहले पत्नी को गन्ने के खेत पर बुलाया, फिर पति ने किया ऐसा हाल, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश 

घटना के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस के पास गुहार ​लगाई। पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति एक म​स्जिद का मौलाना है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति दहेज के खातिर उसके साथ ऐसा व्यवहार कर रहा है। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथ ससुराल में मारपीट की गई। उसे घर से निकाल दिया गया। दोनों पक्षों के बीच आपसी लोगों के साथ बैठकर बातचीत हुई लेकिन आरोपी पति मानने को तैयार नहीं है।

Read More: CG News: आजादी के 75 वर्षों बाद इस गांव में पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने CM विष्णुदेव साय को भेजा न्यौता.. 

पीड़िता ने अपने पति पर साली से छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया है। उसने कहा कि शादी के बाद पति ने मुझे किन्नर बताकर तीन तलाक दे दिया और अब उसकी नजर मेरी बहन पर है, क्योंकि उसका मानना है कि इस्लाम में कई शादियां जायज हैं।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।