UP Crime News: ‘गलती हो गई साहब, माफ कर दो’, माफ़ी मांगते हुए मैजान रजा का वीडियो आया सामने, सीएम योगी को दी थी धमकी

UP Crime News: सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मैजान रजा को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

UP Crime News: ‘गलती हो गई साहब, माफ कर दो’, माफ़ी मांगते हुए मैजान रजा का वीडियो आया सामने, सीएम योगी को दी थी धमकी

UP Crime News/Image Credit: Sachin Gupta

Modified Date: January 11, 2025 / 05:31 pm IST
Published Date: January 11, 2025 5:31 pm IST

बरेली: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने और सिर कलम करने की धमकी देने वाले मैजान रजा को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हम चैलेंज करते हैं कि महाकुंभ नहीं होने देंगे, चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़ें।

यह भी पढ़ें :  TS Singhdeo Video: टीएस सिंहदेव ने खोला भूपेश राज का एक और ‘राज’, कांग्रेस शासन में अंबिकापुर नगर निगम की हुई उपेक्षा! 

आरोपी का वीडियो हुआ वायरल

UP Crime News: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी जमकर खातेदारी की है। इसके बाद आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मैजान रजा पुलिस स्टेशन से लंगड़ाकर हाथ जोड़ते हुए निकल रहा है और कह रहा है कि, ”कभी भी कोई पोस्ट नहीं करुंगा। गलती हो गई साहब, माफ कर दो।”

 ⁠

बता दें कि, आरोपी द्वारा धमकी देने का यह मामला तब सामने आया जब हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों ने एक्स पर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि आरोपी की पोस्ट से बहुसंख्यक समाज की आस्था को ठेस पहुंची है।

यह भी पढ़ें : Makar Sankranti 2025 : मकर संक्रांति पर क्यों बनाए जाते हैं तिल के लड्डू, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

UP Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, मैजान रजा ने अपनी सोशल मीडिया आईडी से सनातन धर्म, राम मंदिर और महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। आरोपी ने राम मंदिर को लेकर लिखा था कि 2025 राम मंदिर का भी आखिरी साल है। पं. केके शंखधार सहित कई लोगों ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की।

हिंदू संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

शुक्रवार रात प्रेमनगर थाना पुलिस ने 30 वर्षीय मैजान रजा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हिंदू संगठनों ने आरोपी की पोस्ट को “जिहादी मानसिकता” करार देते हुए एडीजी, आईजी और एसएसपी से सख्त कार्रवाई की अपील की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.