‘महाराष्ट्र के अपने संपर्कों’ का इस्तेमाल कर जौनपुर के युवाओं के लिए उद्योग लाऊंगा: कृपाशंकर सिंह

‘महाराष्ट्र के अपने संपर्कों’ का इस्तेमाल कर जौनपुर के युवाओं के लिए उद्योग लाऊंगा: कृपाशंकर सिंह

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 10:39 AM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 10:39 AM IST

(जफर इरशाद)

जौनपुर (उप्र), 23 मई (भाषा) जौनपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र में सबसे पहले कोई बड़ा उद्योग लाने का प्रयास करेंगे ताकि नौजवानों को उनके घर के करीब ही रोजगार मिल सके।

करीब पचास साल पहले यहां अपना घर छोड़कर मुंबई जाकर बस गए सिंह ने कहा कि रोजगार की तलाश में घर छोड़ने का दर्द उनसे बेहतर कोई नहीं जान सकता, इसलिए सांसद बनने के बाद वह अपने ‘‘महाराष्ट्र और मुंबई के संपर्कों’’ का इस्तेमाल कर जौनपुर के युवाओं के लिये कोई बड़ा कारखाना इस इलाके में लाएंगे ताकि युवाओं को उनके घर के करीब ही रोजगार मिल सके।

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से विशेष बातचीत में कहा, ”करीब 46 लाख आबादी वाला जौनपुर एक ऐसा जिला है जहां के अधिकतर युवा रोजगार और नौकरी के सिलसिले में हर साल मुंबई और दूसरे शहरों के लिए पलायन करते हैं। मैं खुद 21 साल की उम्र में नौकरी के सिलसिले में मुंबई गया था।”

कृपाशंकर सिंह (74) एक समय महाराष्ट्र कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते थे और वह पार्टी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। सिंह ने सत्तर के दशक में महाराष्ट्र कांग्रेस के साथ राजनीतिक पारी शुरू की थी। करीब चार साल पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया और भाजपा का दामन थाम लिया।

उन्होंने दावा किया, ‘‘मुंबई में हर छठा उत्तर भारतीय जौनपुर जिले से है जो वहां रोजगार के सिलसिले में गया है।”

सिंह ने कहा कि जौनपुर में कोई बड़ा उद्योग नहीं है जबकि यहां आलू की अच्छी पैदावार होती है। उन्होंने कहा कि यहां चीनी और आलू की प्रसंस्करण इकाई भी नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘जौनपुर में आलू और चीनी की प्रसंस्करण इकाई के साथ एक चीन मिल होना बहुत जरूरी है।’

सिंह ने कहा कि उद्योग लगाने के लिए जिले की शाहगंज विधानसभा में राजमार्ग पर लगभग 900 एकड़ सरकारी जमीन उपलब्ध है, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘अब उसका इस्तेमाल किया जाएगा।’’

सिंह के मुताबिक वह चुनाव जीते तो पांच दशक के अपने ‘महाराष्ट्र के संपर्कों’ का इस्तेमाल कर जौनपुर में जल्द ही एक बड़ा उद्योग लाएंगे और यहां आलू तथा चीनी की प्रसंस्करण इकाई और एक चीन मिल की स्थापना की जाएगी।

उन्होंने जौनपुर में बिजली की समस्या की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘हमारी योजना यहां एक विद्युत परियोजना शुरू करवाने की भी है।’’

सिंह ने कहा कि जिले की आबादी को देखते हुए यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जैसे चिकित्सा संस्थान की बहुत जरूरत है, क्योंकि जिले और आसपास के रोगियों को इलाज के लिए या तो वाराणसी या फिर लखनऊ का रुख करना पड़ता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां एक एम्स लाएंगे। इसके लिए हमारी टीम ने कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।’’

चुनाव में जीत की संभावना के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘जौनपुर में पैदा हुआ हूं, यहीं बड़ा हुआ हूं, यह मेरा घर है। यहां मेरे परिवार के लोग रहते हैं। परिवार के लोगों का बहुत कर्ज है जिसे अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सहयोग से मुझे चुकाना है।”

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी के काम से बहुत खुश है, इसलिए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और राजग को चार सौ से अधिक सीट जिताने के लिए यहां के लोग पूरी तरह से तैयार हैं।

जौनपुर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। यहां भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह का मुकाबला ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा और निवर्तमान सांसद तथा बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार श्याम सिंह यादव से है।

भाषा जफर वैभव

वैभव