CM Yogi Heat Wave Instruction: ‘नहीं होनी चाहिए अनावश्यक बिजली कटौती..’ हीटवेव को देखते हुए सीएम ने अफसरों को दिए कई निर्देश 

CM Yogi Heat Wave Instruction: 'नहीं होनी चाहिए अनावश्यक बिजली कटौती..' हीटवेव को देखते हुए सीएम ने अफसरों को दिए कई निर्देश 

  •  
  • Publish Date - May 31, 2024 / 02:40 PM IST,
    Updated On - May 31, 2024 / 02:40 PM IST

CM Yogi Heat Wave Instruction: लखनऊ। नौतपा का आज सातवां दिन है। लोग तपती गर्मी से परेशान हैं। खासतौर पर उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। राजस्थान से लेकर दिल्ली तक हर जगह भीषण गर्मी से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो मौसम विभाग ने 2 जून तक और गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया है। ऐसे में लगातार पड़ रही चिलमिलाती गर्मी के बीच हीटवेव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए हैं।

Read More: Weather Update: राजधानी में मौसम लेगा करवट, हल्की बारिश के साथ आने वाला है तूफान, IMD ने दिया अपडेट 

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा किहर स्तर पर बचाव के पुख्ता प्रबंध हो। कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए।खराब ट्रांसफार्मर, ट्रिपिंग, फाल्ट की समस्या को दूर किया जाए। जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए। धार्मिक स्थलों की स्वच्छता का रखें। राहत आयुक्त कार्यालय से मौसम पूर्वानुमान जारी करें। सीएम ने निर्देश दिया कि प्राणि उद्यानों में हीट-वेव एक्शन प्लान लागू हो। गोशालाओं में पशुधन के चारे,पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।

Read More: Assam Flood: भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति और हुई विकराल, दो लाख से अधिक लोग प्रभावित… 

बता दें कि भीषण गर्मी को देखत हुए हर राज्य में सरकार द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि गर्मी और लू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें। आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले। बता दें कि हीट स्ट्रोक के चपेट में आने से इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। वहीं, देश भर में अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो