अलीगढ़ में ‘झड़प’ में इमाम घायल; पुलिस ने सांप्रदायिक पहलू से किया इनकार

अलीगढ़ में 'झड़प' में इमाम घायल; पुलिस ने सांप्रदायिक पहलू से किया इनकार

अलीगढ़ में ‘झड़प’ में इमाम घायल; पुलिस ने सांप्रदायिक पहलू से किया इनकार
Modified Date: September 21, 2025 / 11:06 pm IST
Published Date: September 21, 2025 11:06 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), 21 सितंबर (भाषा) अलीगढ़ जिले के एक गांव की मस्जिद के इमाम झड़प में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले कुछ हफ्तों से युवकों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर उन्हें मौखिक रूप से परेशान किया जा रहा था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय मुस्लिम नेताओं के अनुसार, इसी समूह ने शुक्रवार शाम को अलीगढ़ के बाहरी इलाके में लोढ़ा थाना क्षेत्र के लखनपुरा मस्जिद के इमाम कारी मुस्तकीम को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया।

हालांकि उन्होंने दावा किया कि इमाम पर कुछ नारे न लगाने के कारण हमला किया गया, लेकिन पुलिस ने इस घटना में किसी भी सांप्रदायिक पहलू से इनकार किया है।

 ⁠

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एम. शेखर पाठक ने कहा कि यह ‘रोडरेज की घटना को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प’ थी।

अधिकारी ने कहा, ‘झगड़े में दो लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच जारी है। इमाम पर कुछ नारे लगाने के लिए दबाव डालने के आरोप गलत हैं। इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है।’

हालांकि अलीगढ़ जामा मस्जिद के मुफ्ती महमूद-उल-हसन कासमी और जमीयत-ए-उलमा-ए-हिंद के जिला अध्यक्ष सैयद अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस को इलाके का माहौल खराब करने की कोशिश के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र नोमान

नोमान


लेखक के बारे में