हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई हो, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: योगी आदित्यनाथ

हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई हो, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: योगी आदित्यनाथ

हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई हो, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: योगी आदित्यनाथ
Modified Date: June 22, 2025 / 03:46 pm IST
Published Date: June 22, 2025 3:46 pm IST

(तस्वीर सहित)

गोरखपुर (उप्र), 22 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह जनता दर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान का भरोसा दिया।

 ⁠

इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सबको न्याय मिलेगा।

जनता की समस्या सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया, ‘‘हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए, इसमें हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’’

जनता दर्शन का आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने किया गया था। इस दौरान करीब 200 लोगों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

जनता दर्शन में दूसरे जिलों के भी लोग आए थे।

इस दौरान आईं जमीन कब्जा संबंधी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं और अवैध कब्जा करने वाले दबंगों को कानूनी सबक सिखाएं।

उन्होंने कहा कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफिया और कमजोरों को उजाड़ने वाले दबंग किसी भी दशा में बख्शे न जाएं।

मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे जिन्हें योगी ने आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी।

उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज के अनुमानित खर्च की रिपोर्ट तैयार कर शासन को उपलब्ध कराई जाए।

इस दौरान व्हीलचेयर पर आए एक व्यक्ति को देखकर मुख्यमंत्री भावुक हो गए। उन्होंने आश्वस्त किया इलाज में सरकार धन की कमी आड़े नहीं आने देगी।

भाषा आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में