UP News: मोहल्ले में युवती के साथ बर्बरता, चोर समझ भीड़ ने कर दी बेरहमी से पिटाई, खंभे से बांधकर दी ‘तालिबानी सजा’, अब चार लोग गिरफ्तार

UP News: मोहल्ले में युवती के साथ बर्बरता, चोर समझ भीड़ ने कर दी बेरहमी से पिटाई, खंभे से बांधकर दी 'तालिबानी सजा', अब चार लोग गिरफ्तार

UP News: मोहल्ले में युवती के साथ बर्बरता, चोर समझ भीड़ ने कर दी बेरहमी से पिटाई, खंभे से बांधकर दी ‘तालिबानी सजा’, अब चार लोग गिरफ्तार

UP News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 2, 2025 / 11:56 pm IST
Published Date: August 2, 2025 11:56 pm IST

बरेली: UP News उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नोएडा से आई नेपाली युवती को चोर समझकर लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान युवती रहम की भीख मांगती रही बार-बार कहती रही “मैं चोर नहीं हूं” लेकिन फिर भी भीड़ ने उसे नहीं छोड़ा और उसके साथ अभद्रता भी की। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Raipur News: कवर्धा में जुड़वाए गए मौदहापारा और सउदी अरब में बसे लोगों के नाम! उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने क्यों कही ये बात..? 

UP News मिली जानकारी के अनुसार, मामला किला थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां नेपाल मूल की एक युवती काम के सिलसिले में आई थी। तभी उसका एक ​परिचित युवक उसे बरेली लाया था। दोनों मोहल्ले के एक मकान में रुके थे। तभी मोहल्ले वाले युवक को संदिग्ध हालत में देखा तो उसे पकड़ लिया और चोर समझकर उसके साथ मारपीट की। डर की वजह से युवती वहां से भाग निकली, लेकिन मोहल्ले के लोग उसे घेर लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।

 ⁠

भीड़ ने न सिर्फ उसकी चोटी पकड़कर पीटा, बल्कि उसे खंभे से बांधकर तालिबानी सजा दी। युवती बार-बार हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। युवती ने बताया कि वह नेपाल की रहने वाली है और नोएडा से नौकरी के सिलसिले में बरेली आई थी।

Read More: Apollo Sage Hospital: अपोलो सेज अस्पताल में कंधे की बड़ी गठान की सफल सर्जरी, मरीज का हाथ कटने से बचाया 

पीड़ित युवती नोएडा निवासी बताई जा रही है। उसका एक परिचित युवक उसे बरेली लाया था और दोनों मोहल्ले के ही एक मकान में रुके थे। रात करीब डेढ़ बजे युवती मोबाइल पर बात करते हुए छत पर चली गई। इसी दौरान गश्त कर रहे मोहल्ले के लोगों ने उसे देखकर चोर समझ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। डर के मारे युवती छत से कूद गई, जिससे उसका पैर टूट गया और उसे गंभीर चोट आई। भयभीत युवती किसी तरह वहां से भाग निकली, लेकिन मोहल्ले के अन्य लोगों ने रास्ते में उसे घेर लिया और बेरहमी से मारपीट की।

मारपीट का ये वीडियो रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर अब जांच शुरू कर दी और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारी ने साफ किया कि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अफवाह फैलाने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।