Jagadalpur News
रायपुर: Raipur News, गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उनके क्षेत्र कवर्धा में रायपुर के मौदहापारा और सउदी अरब में बसे लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाए गए। पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के कवर्धा वाले घर के पते पर नाम जुड़वाए गए। उनके कार्यकर्ताओं के घर के पते पर नाम जुड़वाए गए। जांच में इसका खुलासा हुआ और इसमें जिन्होंने नाम जुड़वाया और जिन्होंने नाम जोड़ा, उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराने जा रहे हैं।
दरअसल, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण अभियान को लेकर जारी सियासी तूफान छत्तीसगढ़ भी पहुंच गया है। कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था। इसके अलावा राहुल गांधी ने फिर अधिकारियों को धमकी भी दे दी। इस पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा राहुल गांधी पर बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का काम होना ही चाहिए, क्योंकि वो खुद इसके भुक्तभोगी हैं। इसके बाद विजय शर्मा ने पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर को निशाने में लेकर बड़ी बात का खुलासा किया।
Raipur News, उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अपने जीवन में वो कभी किसी बूथ पर कोई नाम जुड़वाने या कटवाने गए हैं क्या? अगर गए होते तो उन्हें पता होता कि इसकी प्रक्रिया क्या है। जितने नाम काटे जाते हैं, उन्हें सुनवाई का मौका दिया जाता है। विजय शर्मा ने चुनाव आयोग को धमकी देने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, और कहा कि धमकी देना कांग्रेस की हमेशा की राजनीति रही है। विजय शर्मा ने कहा कि मालेगांव केस में भी एक अधिकारी को संघ नेताओं पर कार्रवाई करने को कहा गया था। जब अधिकारी ने ऐसा नहीं किया तो उनका करियर बर्बाद कर दिया गया। कांग्रेस को अपने शासक वाली मानसिकता से निकलना होगा।
उधर, विजय शर्मा के इस बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार कर दिया। उन्होंने कहा कि छग में फर्जी वोटर लाकर बसाने के मास्टरमाइंड तो बीजेपी के सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल हैं। उन्होंने ओडिशा, मुंबई के लोगों को यहां वोटर बनवाया और उनसे अपने विधानसभा में वोट डलवाए। गृह मंत्री को कुछ बोलने से पहले उनसे सलाह कर लेनी चाहिए।