बुलंदशहर में करीब दो दर्जन छात्र-छात्रा कीटनाशक दवा के प्रभाव से बीमार हुए
बुलंदशहर में करीब दो दर्जन छात्र-छात्रा कीटनाशक दवा के प्रभाव से बीमार हुए
बुलंदशहर (उप्र) 28 जुलाई (भाषा) बुलंदशहर जिले के थाना खानपुर क्षेत्र स्थित कनौना गांव के इंटर कॉलेज में मच्छर निरोधक दवा के छिड़काव के बाद सोमवार को संस्थान पहुंचे करीब दो दर्जन छात्र-छात्र बीमार हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इंटर कॉलेज प्रशासन द्वारा शनिवार को मच्छर निरोधक कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया था।
स्याना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रखर पांडेय ने बताया कि आज थाना खानपुर पुलिस को सूचना मिली कि कनौना इंटर कॉलेज में 20-25 विद्यार्थियों की तबियत खराब हो गई और उन्हें उल्टी और चहरे पर जलन की शिकायत हो रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और इनमें से तीन-चार बच्चों को थोड़ी घुटन भी महसूस हो रही थी, इसलिए इन्हें स्याना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने बताया कि मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। सभी बच्चे सामान्य हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार को इंटर कॉलेज प्रशासन ने वहां पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया था, ताकि मच्छरों का ज्यादा प्रकोप न हो। रविवार को संस्थान बंद था और सोमवार को बच्चे आए।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान

Facebook



