बलिया (उप्र), 30 जुलाई (भाषा) बलिया जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह को बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सिंह द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया था।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सिंह को एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ बहस करते हुए देखा जा रहा है।
एबीवीपी के नेता ऋषभ ने संवाददाताओं को बताया कि परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को शुल्क वृद्धि समेत अनेक मांगों को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मुलाकात करने गया था।
उन्होंने जिलाधिकारी पर प्रतिनिधिमंडल के साथ अशिष्ट व्यवहार करने और डांट कर भगा देने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार से ही जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में धरना शुरू कर दिया, मौके पर पहुंचे कोतवाल ने कार्यकर्ताओं से अभद्रता की और उन्हें घसीटकर ले जाने का प्रयास किया।
बुधवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने सिंह के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। उसके बाद सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया।
भाषा सं. सलीम जोहेब
जोहेब