(Stock Market Today 17 Dec/ Image Credit: ANI News)
नई दिल्ली: Stock Market Today 17 Dec: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बुधवार, 17 दिसंबर को सपाट शुरुआत करने के संकेत हैं। गिफ्ट निफ्टी के रुझान बताते हैं कि बाजार में शुरुआती कारोबार शांत रह सकता है। गिफ्ट निफ्टी करीब 25,937 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा।
मंगलवार 16 दिसंबर को रुपये में कमजोरी और वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 534 अंक या 0.63% टूटकर 84,679.86 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 में 167 अंकों या 0.64% की गिरावट रही और यह 25,860.10 पर बंद हुआ।
बुधवार को एशियाई बाजार सतर्क नजर आए। अमेरिका के मिश्रित रोजगार आंकड़ों के बाद निवेशक फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति को लेकर स्पष्ट संकेतों का इंतजार कर रहे हैं। जापान के बाहर एशिया-प्रशांत बाजारों का एमएससीआई सूचकांक 0.16% चढ़ा, जबकि जापान का निक्केई हल्की गिरावट में रहा।
अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुझान के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 लगातार तीसरे दिन गिरकर 0.24% नीचे आया। डॉव जोंस में 302 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा।
कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के बाद डॉलर में नरमी देखने को मिली। डॉलर इंडेक्स लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ 98.15 पर आ गया। वहीं, सोने की कीमतें स्थिर रहीं और यह करीब 4,306 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार करता दिखा।
भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वेनेजुएला से जुड़े तेल टैंकरों पर सख्त आदेश के बाद सप्लाई को लेकर चिंता बढ़ी। ब्रेंट क्रूड 59.46 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 55.82 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।