पुलिस की वर्दी में दुकान का उद्घाटन करने के मामले में दरोगा लाइन हाजिर |

पुलिस की वर्दी में दुकान का उद्घाटन करने के मामले में दरोगा लाइन हाजिर

पुलिस की वर्दी में दुकान का उद्घाटन करने के मामले में दरोगा लाइन हाजिर

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 06:10 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 6:10 pm IST

सहारनपुर, 18 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सजवाण ने पुलिस की वर्दी में एक दुकान का उद्घाटन करने के मामले में एक पुलिस उपनिरीक्षक (दरोगा) को लाइन हाजिर (पुलिस लाइन से संबद्ध) कर दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने रविवार को बताया कि गंगोह कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक नीरज पंवार को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। दरोगा ने पुलिस की वर्दी में कपड़े की एक दूकान का उद्घाटन किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस मामले की शिकायत पुलिस के शीर्ष अधिकारियों तक पहुंची। कुछ राजनीतिक दलों ने भी दरोगा की शिकायत पुलिस के शीर्ष अधिकारी से की। इसके बाद एसएसपी सजवाण ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दरोगा के विरुद्ध इससे पहले भी कई शिकायतें मिली थी।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)