Patni ko Utha le Gaye Bank Wale: किश्त नहीं चुकाया तो पत्नी को ही उठा ले गए बैंक वाले, कहा- पैसे जमा करके पत्नी को ले जाना

Patni ko Utha le Gaye Bank Wale: किश्त नहीं चुकाया तो पत्नी को ही उठा ले गए बैंक वाले, कहा- पैसे जमा करके पत्नी को ले जाना

Patni ko Utha le Gaye Bank Wale: किश्त नहीं चुकाया तो पत्नी को ही उठा ले गए बैंक वाले, कहा- पैसे जमा करके पत्नी को ले जाना

Patni ko Utha le Gaye Bank Wale: किश्त नहीं चुकाया तो पत्नी को ही उठा ले गए बैंक वाले / Image Source: Viral Video

Modified Date: July 31, 2025 / 10:13 am IST
Published Date: July 31, 2025 10:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • बैंक ने महिला को बंधक बनाया
  • किश्त दो तभी पत्नी को ले जा सकते हो
  • डायल 112 के हस्तक्षेप के बाद महिला को मिली रिहाई

झांसी: Patni ko Utha le Gaye Bank Wale उत्तर प्रदेश से आए दिन अजीबोगरीब खबरें आती रहती है, लेकिन आज ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर शायद आप भी बैंक से लोन लेने से पहले 100 बार सोचेंगे। जी हां यहां किश्त नहीं भरने पर बैंक वालों ने युवक की पत्नी को उठा लिया। वहीं, जब युवक ने बैंक वालों से पत्नी वापस मांगी तो उन्होंने कहा कि किश्त दो, पत्नी को ले जाओ। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी को करीब 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया और जब डायल 112 ने हस्तक्षेप किया तब जाकर बैंक वालों ने उसे रिहा किया।

Read More: EPFO News: EPF ने दी बड़ी राहत, पैसे निकालने के लिए अब दस्तावेजों की जरूरत नहीं 

Patni ko Utha le Gaye Bank Wale मिली जानकारी के अनुसार मामला झांसी का है, जहां के ग्राम बम्हरौली के आजाद नगर मोहल्ले में एक प्राइवेट माइक्रो फाइनेंस कंपनी का बैंक है। इस बैंक के माध्यम से छोटे स्तर पर काम करने वाली महिलाओं को लोन दिया जाता है। बताया गया कि बाबई रोड, पूंछ निवासी रविंद्र वर्मा की पत्नी पूजा वर्मा को सोमवार दोपहर 12 बजे से बैंक के अंदर कथित रूप से जबरन बैठाकर रखा गया। पति जब बैंक पहुंचा तो साफ जवाब मिला- पैसे दो, तभी बीवी मिलेगी। रविंद्र ने लाख मिन्नतें कीं, लेकिन बैंक कर्मचारियों ने कोई दया नहीं दिखाई। आखिर थक-हारकर उसने डायल 112 पर कॉल की। पुलिस के पहुंचते ही बैंक कर्मचारियों के चेहरे का रंग उड़ गया और आनन-फानन में महिला को बाहर निकाला गया।

 ⁠

पीड़िता पूजा वर्मा की मानें तो उसने 40 हजार रुपए का लोन लिया था, जिसकी किश्त टाइम पर भरती थी। पूजा ने बताया कि उसने अब तक 11 किश्तें एजेंटों के माध्यम से जमा कर दी है। लेकिन एजेंट कौशल और धर्मेंद्र ने अब तक बैंक में सिर्फ 8 किश्त ही जमा की है और बाकि के पैसे खा गए हैं। पूजा ने बताया कि सोमवार को बैंक की ओर से सीओ संजय यादव आए और धमकी देकर किश्त भरने की बात कहने लगे। वहीं, जब महिला ने मना किया तो संजय यादव दोनों को जबरन बैंक ले आए और यहां करीब 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा।

Read More: NEET PG 2025: अलर्ट! नीट पीजी 2025 का एडमिट कार्ड जारी, 3 अगस्त को होगी परीक्षा, natboard.edu.in से करें डाउनलोड, जानें पूरी जानकारी

बैंक मैनेजर ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि महिला 7 महीने से किश्त नहीं दे रही थी, इसलिए उसे बुलाया गया था। उन्होंने दावा किया कि महिला अपनी मर्जी से बैंक में बैठी थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बैंक स्टाफ, एजेंट और पीड़ित पक्ष से पूछताछ जारी है। क्या लोन वसूली के नाम पर बंधक बनाने जैसे हथकंडे अब आम बात हो गए हैं? इस घटना ने न सिर्फ बैंक की कार्यप्रणाली, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"