Jhansi News: बहुओं के गहने और पैसे लेकर प्रेमी संग भागी ‘सासू मां’, 7 साल छोटे शख्स से चल रहा था लव अफेयर

Jhansi News: काम के सिलसिले में अमर का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया। इसी बीच उसकी पत्नी और अमर की नजदीकियां बढ़ गईं, कई बार लोगों ने उसे सचेत भी किया, लेकिन उसे भरोसा था कि पत्नी सुधर जाएगी। लेकिन इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।

Jhansi News: बहुओं के गहने और पैसे लेकर प्रेमी संग भागी ‘सासू मां’, 7 साल छोटे शख्स से चल रहा था लव अफेयर

Jhansi News, image source: file image

Modified Date: October 3, 2025 / 10:47 pm IST
Published Date: October 3, 2025 9:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 40 की महिला का 7 साल छोटे शख्स के साथ लव अफेयर
  • नाती-पोते वाली महिला प्रेमी संग भागी
  • बेटे का इलाज कराने शहर गया था पति

झांसी: Jhansi News, झांसी जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम स्यावरी में 40 साल की महिला का खुद से 7 साल छोटे शख्स के साथ पिछले 2 साल से लव अफेयर चल रहा था। नाती-पोते वाली महिला ऐसा कदम उठा लेगी ये परिवार ने सपने में भी नहीं सोचा था।

बताया जा रहा है कि महिला के परिवार में पति, दो बेटे, बहुओं और नाती-पोते हैं। पति का आरोप है कि दो साल पहले वह ईंट भट्टे पर मजदूरी करने भिंड (मध्यप्रदेश) गया था। पत्नी को भी साथ ले गया था, वहीं पर राठ तहसील के ग्राम बिहुनी का रहने वाला अमर भी काम करता था। काम के सिलसिले में अमर का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया। इसी बीच उसकी पत्नी और अमर की नजदीकियां बढ़ गईं, कई बार लोगों ने उसे सचेत भी किया, लेकिन उसे भरोसा था कि पत्नी सुधर जाएगी। लेकिन इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।

बेटे का इलाज कराने शहर गया था पति

Jhansi News, कुछ दिन पहले जब कामता अपने बेटे का इलाज कराने के लिए झांसी शहर गया हुआ था, तभी सुखवती प्रेमी अमर के साथ फरार हो गई। कामता प्रसाद अपनी बहू और बेटे सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मऊरानीपुर थाने पहुंचा। उसने अपनी पत्नी सुखवती और उसके प्रेमी अमर पर गहने व नकदी लेकर भागने का आरोप लगाते हुए एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

 ⁠

read more:  MP News: बच्चों की मौत का मामला, पूर्व सीएम ने खांसी की दवा में मिलावट को बताया जिम्मेदार, MP सरकार पर साधा निशाना 

read more: Trump Gaza Peace Plan: हमास को ट्रंप ने दिया अल्टीमेटम, तय किया गाजा समझौते पर सहमत होने का समय, कहा- नहीं तो ऐसा कहर बरपेगा कि


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com