अवध बार एसोसिएशन के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे भावी प्रधान न्यायाधीश
अवध बार एसोसिएशन के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे भावी प्रधान न्यायाधीश
लखनऊ, एक नवंबर (भाषा) भारत के भावी प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत रविवार को लखनऊ में होने वाले अवध बार एसोसिएशन (ओबीए) के 125वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
ओबीए के महासचिव ललित तिवारी ने शनिवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि न्यायमूर्ति सूर्यकांत इस मौके पर अवध बार एसोसिएशन द्वारा ‘न्याय देने में बार की भूमिका’ विषय पर आयोजित एक गोष्ठी को भी सम्बोधित करेंगे। यह कार्यक्रम रविवार दो नवंबर को गोमती नगर में उच्च न्यायालय परिसर स्थित सभाकक्ष में होगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली और दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी.के. उपाध्याय भी शामिल होंगे।
भाषा सं. सलीम अमित
अमित

Facebook



