Thuk Lagakar Face Massage Ka Video : थूक लगाकर चेहरे का मसाज..! ग्राहक लेता रहा सुकून की नींद, वीडियो वारयल होते ही एक्शन में आई पुलिस
Thuk Lagakar Face Massage Ka Video : नाई एक ग्राहक के चेहरे की मसाज कर रहा है और पानी की जगह थूक का इस्तेमाल कर रहा है।
Thuk Lagakar Face Massage Ka Video
Thuk Lagakar Face Massage Ka Video : कन्नौज। सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देख किसी के भी होश उड़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो यूपी के कन्नौज का वायरल हो रहा है जिसमें एक नाई पर थूक लगाकर मालिश करने का आरोप लगा है। वीडियो में साफतौर से दिखाई दे रहा है कि नाई एक ग्राहक के चेहरे की मसाज कर रहा है और पानी की जगह थूक का इस्तेमाल कर रहा है। ग्राहक की आंखें बंद होने के कारण उसे कुछ पता नहीं चल पाता है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस ने संज्ञान में लिया है।
कन्नौज :
➡️सैलून कर्मी मसाज करते हुए युवक का थूक लगाकर किया मसाज
➡️तालग्राम थाना क्षेत्र के नगर क्षेत्र का मामला.#Kannauj #viral2024@Uppolice @kannaujpolice pic.twitter.com/L02KhTo5E5
— Abhi (journalist ) (@Abhikumarlive) August 7, 2024
ये है पूरा मामला
Thuk Lagakar Face Massage Ka Video : जानकारी अनुसार ये पूरा मामला यूपी के जिला कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र का है। जहां लगाकर मसाज करने वाले आरोपी का नाम यूसुफ बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सैलून वाला कुर्सी पर बैठे ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर मसाज कर रहा है। मसाज के वक्त ग्राहक की आंखें बंद थीं। सैलून वाले ने इसी का फायदा उठाया। वीडियो करीब 10 दिन पुराना है।
कन्नौज एसपी ने कही ये बात
मामले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद का कहना है कि थाना तालग्राम क्षेत्र का एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें सैलूनकर्मी एक व्यक्ति का फेस मसाज कर रहा है। लेकिन इस दौरान वो थूक का प्रयोग करता दिख रहा है। उक्त प्रकरण में थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। ग्राहक की आंखें बंद थीं, धोखे से इस प्रकार का गलत काम किया गया है।

Facebook



