Kaushambi Monkey Deaths: रहस्यमई तरीके से 13 बंदरों की मौत.. वन विभाग ने शुरू की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया, वजह जानने की कवायद शुरू..
कौशांबी में 13 बंदर मृत पाए गए, जांच का आदेश
Kaushambi Monkey Deaths Reason || Image- Onmanorama file
Kaushambi Monkey Deaths Reason: कौशांबी: जिले के करारी थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर बुधवार को 13 बंदर मृत मिले। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। जिलाधिकारी कौशांबी मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र के भटवारिया गांव के बाहर आज 13 बंदरों के मृत पाए जाने की सूचना मिली। उनके मुताबिक, इस सूचना पर डीएफओ और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम मौके पर जांच के लिए गई है।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही बंदरों की मौत का कारण पता चलेगा। हुल्गी ने बताया कि वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वे सतर्कता बरतें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
Kaushambi Monkey Deaths Reason: मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक गंगवार ने बताया कि पशु चिकित्सकों की टीम से मृत बंदरों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम होने के बाद ही बंदरों की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Facebook



