वृन्दावन के श्री राधावल्लभ मंदिर में ठाकुरजी को सोमवार से लगाया जाएगा खिचड़ी का भोग
वृन्दावन के श्री राधावल्लभ मंदिर में ठाकुरजी को सोमवार से लगाया जाएगा खिचड़ी का भोग
मथुरा, 20 दिसम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री राधावल्लभ मंदिर में ठाकुरजी को सोमवार से खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा। मंदिर के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ठाकुरजी को एक माह तक खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा।
पदाधिकारी के अनुसार, मंदिर में यह परंपरा तीन सौ वर्षों से भी अधिक समय से चली आ रही है।
मंदिर के सेवायत आचार्य देवकीनंदन गोस्वामी ने बताया कि ठाकुर राधावल्लभ मंदिर में ठाकुरजी को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए 310 वर्ष पूर्व खिचड़ी सेवा शुरु की गई थी, जो पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि से माघ मास की द्वितीय तिथि तक जारी रहेगी।
इसे खिचड़ी महोत्सव भी कहा जाता है।
यह महोत्सव इस वर्ष 22 दिसम्बर से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि 310 वर्ष पूर्व ठाकुरजी के तत्कालीन सेवायत आचार्य कमल नयन गोस्वामी ने इस उत्सव की शुरुआत की थी।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



