Chawal Me Mila Kida: हद हो गई… स्कूल के हॉस्टल में बच्चों को परोसा गया कीड़ों वाला खाना, मचा हड़कंप
Chawal Me Mila Kida: हद हो गई... स्कूल के हॉस्टल में बच्चों को परोसा गया कीड़ों वाला खाना, मचा हड़कंप St. Xavier's School
Chawal Me Mila Kida
पवन मिश्रा, कुशीनगर। Chawal Me Mila Kida: देशभर से इन दिनों खानों में कीड़ा, कॉकरोच, मेंढ़क तो इंसान की उंगली निकलने का मामला लगातार सामने आ रहा है। इतना ही नहीं सरकारी स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाली मिड डे मिल पर भी कई बार ऐसी लापरवाही देखी गई है, जिसमें या तो बच्चों को पूर्ण आहार नहीं दिया जाता या फिर खानों में कीड़े-इल्ली मिल रहे हो। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सेंट जेवियर्स स्कूल तमकुही से सामने आया है।
Read More: Lado Protsahan Yojana : छात्राओं के लिए खुशखबरी..! इस योजना के तहत मिलेंगे 2 लाख रुपए, यहां देखें पूरी जानकारी
कुशीनगर जिले के तमकुही रोड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के हॉस्टल में छात्रों के खाने में कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। बता दें कि सेंट जेवियर्स स्कूल तमकुही में छात्रों को रहने के लिए हॉस्टल बनाया गया है। शनिवार की सुबह जब छात्रों को खाने के लिए खाना दिया गया तो चावल में कीड़े दिखाई दिए, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
Read More: Pathalgaon News: आपस में भिड़े दो अलग-अलग स्कूलों के छात्र, जमकर चले लात-घूंसे, बीच-बचाव करने पहुंचे नाबालिग को भी पीटा
बता दें कि एक दिन पहले औरंगाबाद में मिड-डे मील में भी छिपकली मिलने से अभिभावको ने जोरदार हंगामा किया था। बता दें कि स्कूलों और हॉस्टल में बच्चों के दिए जाने वाले खाने में पौष्टिक भोजन तो दूर साफ-सफाई तक का ख्याल नहीं रखा जाता है। आए दिन भोजन में कीड़े-मकोड़े और छिपकली मिलने की शिकायत मिलती रही है। कई बार तो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है। बावजूद इसके सरकार इन पर कड़ाई से एक्शन नहीं ले पा रही।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



