कौशांबी में मकान की छत ढहने से मलबे में दबकर मजदूर की मौत

कौशांबी में मकान की छत ढहने से मलबे में दबकर मजदूर की मौत

कौशांबी में मकान की छत ढहने से मलबे में दबकर मजदूर की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: November 29, 2022 2:44 pm IST

कौशांबी (उप्र), 29 नवंबर (भाषा) कौशांबी जिले के सैनी थाना इलाके में एक मकान की छत तोड़ते समय मलबे में दबकर मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सैनी के थाना प्रभारी भुवनेश कुमार चौबे ने बताया कि प्रयागराज जिले के मीरापुर मोहल्ले का निवासी रंजन (30) सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गांव स्थित अपने ननिहाल में रहकर मजदूरी करता था। सोमवार की शाम को वह अकेले छत तोड़ रहा था और उसी समय अचानक छत ढहने से रंजन मलबे में दब गया। किसी को भी उसके मलबे में दबे होने की जानकारी नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह जब मकान मालिक सुरेंद्र वहां पहुंचा तो देखा मलबे में दबे रंजन की मौत हो चुकी थी।

 ⁠

सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने रंजन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की मां को सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में