तेंदुए का चारा लेने जा रही बच्ची पर हमला, मौत

तेंदुए का चारा लेने जा रही बच्ची पर हमला, मौत

तेंदुए का चारा लेने जा रही बच्ची पर हमला, मौत
Modified Date: October 11, 2024 / 02:37 pm IST
Published Date: October 11, 2024 2:37 pm IST

बिजनौर (उप्र), 11 अक्टूबर (भाषा) जिले में नहटौर के मलकपुर में शुक्रवार को पशुओं के लिए चारा लेने मां के साथ जंगल जा रही आठ वर्षीय बच्ची की तेंदुए के हमले में मौत हो गई।

थाना प्रभारी नहटौर धीरज सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे गांव मलकपुर में आठ साल की तान्या अपनी मां के साथ पशुओं का चारा लेने जंगल जा रही थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान तेंदुआ ने हमला करके उसे सड़क से अपने साथ खींच ले गया।

उन्होंने बताया कि चीखपुकार सुनकर जब तक गांव वालों ने शोर मचाकर तेंदुए को भगाया तब तक तान्या बुरी तरह से घायल हो चुकी थी।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि तान्या को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे वहां मृत घोषित कर दिया गया। सिंह ने बताया कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

भाषा सं जफर सुरेश संतोष

संतोष


लेखक के बारे में