रामपुर के पीपलीवन जंगल क्षेत्र में तेंदुए का शव मिला

रामपुर के पीपलीवन जंगल क्षेत्र में तेंदुए का शव मिला

रामपुर के पीपलीवन जंगल क्षेत्र में तेंदुए का शव मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: May 1, 2022 11:13 pm IST

रामपुर (उप्र) एक मई (भाषा) रामपुर जिले के स्वार इलाके में रविवार को पीपलीवन के जंगल क्षेत्र में एक तेंदुए का शव मिला है। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजीव कुमार ने रविवार को बताया जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों का पैनल तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करेगा।

उन्होंने कहा कि तेंदुए की मौत का कारण क्या है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। उन्‍होंने बताया कि प्रथम दृष्टया तेंदुए की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, उसके शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं हैं।

 ⁠

वन्यजीव संरक्षण के लिए कार्य करने वाली बानी एनिमल सोसाइटी के अध्यक्ष हिफाज़त अली ने तेंदुए का शव मिलने को लेकर चिंता जताई है और वन विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज


लेखक के बारे में