अगले साल शुरू हो सकती है बांके बिहारी मंदिर से दर्शन की ‘लाइव स्ट्रीमिंग’

अगले साल शुरू हो सकती है बांके बिहारी मंदिर से दर्शन की 'लाइव स्ट्रीमिंग'

अगले साल शुरू हो सकती है बांके बिहारी मंदिर से दर्शन की ‘लाइव स्ट्रीमिंग’
Modified Date: November 21, 2025 / 11:10 am IST
Published Date: November 21, 2025 11:10 am IST

मथुरा (उप्र), 21 नवंबर (भाषा) वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर से दर्शन की ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ (घर बैठे ऑनलाइन दर्शन) की व्यवस्था अगले साल शुरू हो सकती है। मंदिर के मामलों की देखरेख करने वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने यह बात कही।

समिति ने बृहस्पतिवार शाम को मंदिर के आसपास सुधारों और विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में एक बैंक की मदद से नवंबर से मंदिर की गुल्लक खोलने के लिए एक नए तरीके को मंजूरी दी।

समिति ने रोज़ाना के रखरखाव को बेहतर बनाने के लिए प्रेशर मशीन, वैक्यूम क्लीनर और फ्लोर-क्लीनिंग मशीन समेत सफाई के सामान की खरीद को भी मंजूरी दे दी।

 ⁠

न्यायमूर्ति अशोक कुमार की अध्यक्षता में, समिति ने 15 बिंदुओं पर चर्चा की और 11 पर सहमति बनी।

न्यायमूर्ति कुमार ने कहा कि ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ के लिए एक फर्म को चुना गया था और यह सेवा अगले साल होली के आसपास शुरू होने की उम्मीद है।

समिति ने मंदिर के द्वार संख्या- एक, दो और तीन के पास से अतिक्रमण हटाने पर भी चर्चा की तथा भक्तों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिहाज से आस-पास की संपत्ति के अधिग्रहण के संबंध में दिशानिर्देशों की समीक्षा की।

भाषा सं आनन्द वैभव

वैभव


लेखक के बारे में