लखनऊ: आयकर कार्यालय में आईआरएस अधिकारी पर सहकर्मी ने हमला किया, घायल

लखनऊ: आयकर कार्यालय में आईआरएस अधिकारी पर सहकर्मी ने हमला किया, घायल

लखनऊ: आयकर कार्यालय में आईआरएस अधिकारी पर सहकर्मी ने हमला किया, घायल
Modified Date: May 29, 2025 / 09:12 pm IST
Published Date: May 29, 2025 9:12 pm IST

लखनऊ, 29 मई (भाषा) लखनऊ में आयकर विभाग में तैनात भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी पर महकमे के ही अन्य अफसर ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर हमला कर दिया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना दोपहर करीब तीन बजे हजरतगंज थाना क्षेत्र में स्थित आयकर कार्यालय में हुई।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, विभाग से संबंधित किसी विवाद को लेकर एक अधिकारी ने आईआरएस अफसर गौरव गर्ग पर दफ्तर में ही कथित रूप से हमला कर दिया। इसके बाद गर्ग को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। चोटों की प्रकृति अभी आधिकारिक तौर पर ज्ञात नहीं है।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (मध्य लखनऊ) आशीष श्रीवास्तव ने कहा, ‘आयकर विभाग में आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग ने बृहस्पतिवार को हजरतगंज थाने को अपने साथ हुई मारपीट की सूचना दी। स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वह खतरे से बाहर हैं।’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कटाक्ष किया।

यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,”भाजपा सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस हो रहा था, अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है। लखनऊ में एक आईआरएस अधिकारी को बंधक बनाकर एक आयकर अधिकारी द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। इसकी जांच हो और पता किया जाए कि एक आईपीएस अधिकारी के पति के साथ ऐसी घटना क्यों घटी और इसके सूत्र किस-किस से जुड़े हैं।”

यादव ने अपनी पोस्ट में गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी का भी जिक्र किया, जो भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी हैं और लखनऊ में तैनात हैं।

भाषा जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में