CM Yogi Adityanath Speech: ‘अकबर-औरंगजेब नहीं, शिवाजी और महाराणा प्रताप हैं हमारे असली नायक’, CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान
CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान...CM Yogi Adityanath Speech: 'Shivaji and Maharana Pratap are our real heroes, Akbar-Aurangzeb never
CM Yogi Adityanath Speech | Image Source | Yogi Adityanath X Handle
- CM योगी आदित्यनाथ का बयान,
- महाराणा प्रताप और शिवाजी असली नायक : CM योगी
- अकबर और औरंगजेब नायक नहीं: CM योगी
नोएडा: CM Yogi Adityanath Speech: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतिहास के महान योद्धाओं और शासकों के योगदान की सराहना की। उन्होंने महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज को सच्चा नायक बताते हुए कहा कि ये महापुरुष विदेशी आक्रमणकारियों के खिलाफ अपने आदर्शों पर अडिग रहे और राष्ट्र की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी।
महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज को बताया सच्चा नायक
CM Yogi Adityanath Speech: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट रूप से कहा कि महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज ही सच्चे नायक हैं, जबकि अकबर और औरंगजेब कभी नायक नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाकर भी स्वतंत्रता की रक्षा की और छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने समय में औरंगजेब के जुल्मों के खिलाफ सफल संघर्ष किया। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि इतिहास में ऐसे नायक भी हुए हैं, जिन्होंने कठिनाइयों का सामना करते हुए भी अपने मूल्यों और आदर्शों से समझौता नहीं किया। इसी क्रम में उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के योगदान को भी सराहा और उन्हें भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण प्रेरणास्रोत बताया।
नायक तो महाराणा प्रताप हैं, अकबर नायक नहीं हो सकता है।
नायक छत्रपति शिवाजी महाराज हैं, औरंगजेब नायक नहीं हो सकता… pic.twitter.com/NVtVUHM4ej
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 8, 2025
राष्ट्र नायकों के सम्मान पर जोर
CM Yogi Adityanath Speech: मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना राष्ट्र नायकों के सम्मान के, कोई भी समाज या पीढ़ी सही दिशा में आगे नहीं बढ़ सकती। उन्होंने युवाओं को इन महापुरुषों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारने की अपील की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग इन राष्ट्र नायकों का सम्मान नहीं कर सकते, वे मानसिक विकृति के शिकार हैं और उन्हें उपचार की आवश्यकता है।
युवाओं को इतिहास से सीखने की अपील
CM Yogi Adityanath Speech: मुख्यमंत्री ने युवाओं से आग्रह किया कि वे इतिहास से सीखें और अपने राष्ट्र नायकों के आदर्शों को अपनाकर देश की उन्नति में योगदान दें। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों के संघर्ष, त्याग और बलिदान की गाथा से प्रेरणा लेकर ही हम सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

Facebook



