Champions Trophy Final 2025: भारत को दुबई में इस चीज का मिल रहा हैं फायदा! चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले कीवी कप्तान का बड़ा बयान

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले कीवी कप्तान का बड़ा बयान..Champions Trophy Final 2025: India is getting the benefit of this thing in Dubai!

Champions Trophy Final 2025: भारत को दुबई में इस चीज का मिल रहा हैं फायदा! चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले कीवी कप्तान का बड़ा बयान

Champions Trophy Final 2025 |Image Source | Sãñt yãdãv X

Modified Date: March 8, 2025 / 12:37 pm IST
Published Date: March 8, 2025 12:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को
  • फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने,
  • दुबई की पिच पर छिड़ी बहस

Champions Trophy Final 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया गया, जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान न जाने का फैसला सुरक्षा कारणों और सरकारी मंजूरी न मिलने के चलते किया। इस कारण भारत ने अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू दुबई में खेले। अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

Read More : International Women’s Day : महिला दिवस पर नारी शक्तियों को नमन, महतारी वंदन सहित इन योजनाओं की राशि आज होगी जारी, सीएम साय के साथ ये दिग्गज होंगे कार्यक्रम में शामिल 

भारत के दुबई में खेलने पर विवाद

Champions Trophy Final 2025: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व क्रिकेटरों ने भारत के पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक ही मैदान पर खेलने के फायदे पर सवाल उठाए। उनका मानना है कि भारत को दुबई की पिच पर खेलने का अतिरिक्त फायदा मिला है। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बयान का जवाब देते हुए कहा था की हम दुबई में खेल रहे हैं, जो हमारा घरेलू मैदान नहीं है। ऐसे में हमें किसी अतिरिक्त लाभ की बात नहीं करनी चाहिए।

 ⁠

Read More : Women’s Day Railway Gift: वाह क्या बात… महिला दिवस पर रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, महिलाएं संभालेंगी इस पूरी विशेष ट्रेन की कमान

न्यूजीलैंड के कप्तान का बयान

Champions Trophy Final 2025: फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने भी दुबई की पिच को लेकर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा की भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं, इसलिए वे इस सतह को बेहतर तरीके से जानते हैं। जाहिर है, यह पिच मुकाबले को प्रभावित करेगी, लेकिन हम संघर्ष के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि लाहौर की पिच की तुलना में दुबई की पिच थोड़ी धीमी हो सकती है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफाइनल और फाइनल के बीच पाकिस्तान और दुबई के बीच यात्रा करनी पड़ी। इस पर सेंटनर ने कहा की यह इस टूर्नामेंट का अनुभव है, जहां आपको लगातार यात्रा करनी पड़ती है। यह हमारे लिए एक चुनौती जरूर है, लेकिन खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं।

Read More : Aaj Ka Rashifal: बरसेगी शनिदेव की कृपा, आर्थिक तंगी से मिलेगी निजात, जानिए आज का राशिफल

फाइनल मुकाबले की रणनीति

Champions Trophy Final 2025: भारत की टीम स्पिन-अनुकूल दुबई पिच पर खेल चुकी है, जिससे उन्हें रणनीतिक लाभ मिल सकता है।न्यूजीलैंड की टीम तेज गेंदबाजी और संतुलित बैटिंग लाइनअप के साथ मजबूत चुनौती पेश करने के लिए तैयार है। दुबई की पिच पर स्पिनरों की भूमिका अहम रहेगी, जिससे सेंटनर और भारतीय स्पिनर महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने का फायदा उठा पाएगा या न्यूजीलैंड अपने संघर्ष से इतिहास रचने में सफल होगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।