CM Yogi Carcade Accident: काफिले की दुर्घटना पर फिर बिफरे अखिलेश.. लिखा, “जहाँ ज़िंदगी का सवाल हो वहाँ जुमलेबाज़ी नहीं करनी चाहिए”
CM Yogi Carcade Accident
लखनऊ : मुख्यमंत्री सीएम योगी के काफिल के दुर्घटनाग्रस्त होने और इसकी जद में आकर दो लोगों की मौत होने पर पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने राज्य की सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा हैं। उन्होंने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा हैं, “अनाथ पशुओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से आज स्वयं मुख्यमंत्री जी का क़ाफ़िला हादसे का शिकार हुआ है और कई लोग घायल हुए हैं। दुखद भी, चिंतनीय भी।
पशुओं की समस्या उप्र का एक ख़तरनाक सत्य है। ये लोगों के जीवन का प्रश्न है। आशा है अब तो आँखें खुल गई होंगी और चुनाव में किया गया वो भाजपाई वादा याद आ गया होगा जिसमें आवारा जानवरों से छुटकारा दिलवाने का वचन दिया गया था। जब लोगों के अपने जीवन पर बन आती है तब पता चलता है कि आम जनता की समस्या के लिए झूठ बोलना कभी ख़ुद की ज़िंदगी के लिए महँगा पड़ सकता है। भाजपा इस हादसे से ये सबक ले कि जहाँ ज़िंदगी का सवाल हो वहाँ जुमलेबाज़ी नहीं करनी चाहिए।
अनाथ पशुओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से आज स्वयं मुख्यमंत्री जी का क़ाफ़िला हादसे का शिकार हुआ है और कई लोग घायल हुए हैं। दुखद भी, चिंतनीय भी।
पशुओं की समस्या उप्र का एक ख़तरनाक सत्य है। ये लोगों के जीवन का प्रश्न है।
आशा है अब तो आँखें खुल गई होंगी और चुनाव में…— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2024
ऐसे हुआ हादसा
गौरतलब हैं कि लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के आगे चल रही एंटी डेमो गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। गाड़ी के आगे अचानक एक कुत्ता आ गया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 पुलिसकर्मी और 6 सिविलियन घायल हो गए हैं। वही दो लोगों की मौत की जानकारी भी मिली है। सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Facebook



