Terrorists arrested in UP: भारत में नया आतंकी संगठन ‘मुजाहिदीन आर्म’ खड़ा करने की तैयारी.. एटीएस की गिरफ्त में 4 आतंकवादी, पढ़ें नाम..

यूपी पुलिस ने बताया है कि, "आरोपियों की पुलिस हिरासत के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया जाएगा ताकि उनके अन्य साथियों और मददगारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सके।"

Terrorists arrested in UP: भारत में नया आतंकी संगठन ‘मुजाहिदीन आर्म’ खड़ा करने की तैयारी.. एटीएस की गिरफ्त में 4 आतंकवादी, पढ़ें नाम..

Terrorists arrested in Uttar Pradesh || Image- ANI News File

Modified Date: September 30, 2025 / 12:07 pm IST
Published Date: September 30, 2025 12:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत में 'मुजाहिदीन आर्म' बनाने की तैयारी
  • चार आतंकी यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े
  • शरिया लागू करने की साजिश नाकाम

Terrorists arrested in Uttar Pradesh: लखनऊ: उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सोमवार को चार आतंकवादी संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये संदिग्ध आतंकी कथित तौर पर “मुजाहिदीन सेना” बनाने और भारत के लोकतंत्र को शरिया कानून से “बदलने” की योजना बना रहे थे। राज्य की पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।

शरिया लागू कराने की प्लानिंग

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक बयान के अनुसार, “उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को खुफिया जानकारी मिली थी कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुछ लोग, कट्टरपंथी पाकिस्तानी संगठनों से प्रभावित होकर, हिंसक जिहाद के ज़रिए भारत में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकने और हथियारों के बल पर शरिया कानून लागू करने की योजना बना रहे हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए, ये लोग विभिन्न स्थानों पर बैठकें कर रहे थे और विभिन्न सोशल मीडिया समूहों में भाग ले रहे थे। वे ऑडियो चैट और वीडियो के माध्यम से लोगों को भड़का रहे थे और आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए हथियार और अन्य सामग्री खरीदने हेतु धन इकट्ठा कर रहे थे। ये समूह गैर-मुस्लिम धार्मिक नेताओं की निकट भविष्य में लक्षित हत्याओं की भी गंभीर योजना बना रहे थे।” एटीएस ने पुलिस स्टेशन-एटीएस, लखनऊ में धारा 148/152 बीएनएस के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

ये हुए गिरफ्तारी

Terrorists arrested in Uttar Pradesh: गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों में सुल्तानपुर का रहने वाला अकमल रजा, सोनभद्र निवासी सफील सलमानी उर्फ ​​अली रज़वी, कानपुर के घाटमपुर का निवासी तौसीफ और रामपुर के सराय कदीम निवासी बब्बू शाह का बेटा कासिम अली शामिल है।

पुलिस ने अपने बयान में आगे कहा है, “गिरफ्तार आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वे मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों और शरिया कानून को लागू करने के लिए काफिरों के खिलाफ जिहाद छेड़ने की योजना बना रहे थे। इसके लिए वे समान मानसिकता वाले लोगों को कट्टरपंथी बनाकर एकजुट कर रहे थे और अपनी कट्टर धार्मिक मानसिकता के कारण वे कई लोगों की पहचान करके उन्हें खत्म करने के लिए आतंकवादी गतिविधियों की योजना बना रहे थे। इन कार्यों के लिए वे कई हिंसक जिहादी साहित्य एकत्र कर रहे थे, लिख रहे थे और उसका प्रचार कर रहे थे और इस उद्देश्य के लिए वे अपना हिंसक समूह बना रहे थे, जिसके लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे थे।”

ये सामान भी जब्त

यूपी पुलिस ने बताया है कि, “आरोपियों की पुलिस हिरासत के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया जाएगा ताकि उनके अन्य साथियों और मददगारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सके।” इसके अलावा, पुलिस के बयान के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान, अधिकारियों ने आरोपियों से पांच मोबाइल फोन, आधार और पैन कार्ड, एटीएम डेबिट/क्रेडिट कार्ड और एक फोनपे स्कैनर बरामद किया गया है।

 

Image

READ MORE: ट्रंप और नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम की योजना पर सहमति जताई, हमास की मंजूरी का इंतजार

READ MORE: कनाडा से संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत: जयशंकर


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown