CM Yogi on Pope Francis Death: पोप फ्रांसिस के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- ‘कैथोलिक ईसाई समुदाय के..’

CM Yogi on Pope Francis Death: पोप फ्रांसिस के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- 'कैथोलिक ईसाई समुदाय के..'

CM Yogi on Pope Francis Death: पोप फ्रांसिस के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- ‘कैथोलिक ईसाई समुदाय के..’

Yogi Adityanath expressed grief Image Source: Yogi Adityanath X Handle

Modified Date: April 22, 2025 / 07:51 am IST
Published Date: April 22, 2025 7:50 am IST
HIGHLIGHTS
  • पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की आयु में निधन
  • मुख्यमंत्री ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया
  • शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं वैश्विक कैथोलिक समुदाय के साथ हैं- सीएम योगी

CM Yogi on Pope Francis Death: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, ‘‘कैथोलिक ईसाई समुदाय के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं वैश्विक कैथोलिक समुदाय के साथ हैं।’’

Read More: PM Modi Saudi Arabia Visit: दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब जाएंगे पीएम मोदी, पहली बार रक्षा क्षेत्र समेत इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘‘पोप फ्रांसिस को करुणा, विनम्रता और उदात्त सेवा भावना के लिए सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उनके शोकाकुल अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’’ बता दें कि, फ्रांसिस का सोमवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले करीब 1,300 वर्षों में पहले गैर-यूरोपीय पोप थे। ईसाई धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेटिकन के कैमरलेंगो कार्डिनल केविन फेरेल ने उनके निधन की पुष्टि की है। पोप लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने कासा सांता मार्टा स्थित अपने वेटिकन निवास स्थान पर अंतिम सांस ली।

Read More: President Rule in West Bengal: पश्चिम बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?.. याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, जमकर हो रही हिंसा पर सियासत

वेटिकन के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर उन्होंने कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास में अंतिम सांस ली। पोप फ्रांसिस का निधन ईसाई समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है जो पूरे विश्व में उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व को लेकर बेहद श्रद्धा रखते थे। उनके निधन से न केवल कैथोलिक चर्च, बल्कि पूरे विश्व में शोक की लहर दौड़ गई है। विश्व भर के धार्मिक नेताओं, राजनेताओं और करोड़ों श्रद्धालुओं ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

 ⁠

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में