School Closed : राजधानी समेत इन जिलों के स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

UP Schools Closed News update : राजधानी लखनऊ में भी 10 जनवरी तक आठवीं तक के बच्चों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं 12वीं तक की कक्षाएं 10 से 3 बजे तक ही संचालित की जाएंगी।

School Closed : राजधानी समेत इन जिलों के स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
Modified Date: January 8, 2026 / 09:18 pm IST
Published Date: January 8, 2026 8:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लखनऊ में 8वीं कक्षा तक के विद्यालय 10 जनवरी तक बंद
  • आगरा में 12वीं कक्षा तक के विद्यालय 10 जनवरी तक बंद
  • बरेली में 12 तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश

लखनऊUP School Closed, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड की वजह से छुट्टियों का ऐलान किया गया है, कई जिलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। राजधानी लखनऊ में भी 10 जनवरी तक आठवीं तक के बच्चों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं 12वीं तक की कक्षाएं 10 से 3 बजे तक ही संचालित की जाएंगी।

School Closed Update news, लखनऊ में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। (UP School Closed) गुरुवार को जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी. द्वारा जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में 10 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा।

 ⁠

आगरा में 12वीं कक्षा तक के विद्यालय 10 जनवरी तक बंद

इधर आगरा जिले में नए साल के साथ शुरू हुआ सर्दी का सितम बरकरार है। ऐसे मौसम में स्कूल के छात्रों को बड़ी राहत दी गई है। (UP School Closed till 10 January) अभी तक यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के विद्यालय 10 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे कोहरा और गहरा सकता है, हालांकि तापमान में अधिक बदलाव के संकेत नहीं है।

बरेली में 12 तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश

बरेली जनपद में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। (UP School Closed till 10 January)  इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने 12वीं तक स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। सोमवार रात जारी आदेश के मुताबिक जिले के यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई सहित सभी शिक्षा बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com